best news portal development company in india

मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी का आज 60वा जन्मदिन है…

SHARE:

 भोपाल / आज अपने समय की मशहूर और खूबसूरत, बहुत ही टैलेंटेड अभिनेत्री श्रीदेवी का 60वा जन्मदिन है। करोड़ो लोगो को अपनी खूबसूरती और अभिनय से दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री आज हमारे बीच नही है लेकिन उनकी यादें और फिल्मो में किए यादगार किरदारों से वो हम लोगो मे आज भी मौजूद है।

श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडू के शिवाकाशी में 13 अगस्त 1963 को हुआ था। उनके पिता का नाम अय्यपन यंगर और माता का नाम राजेश्वरी यंगर था। श्रीदेवी ने 4 वर्ष की उम्र में बतौर बाल-कलाकार के रूप में तेलुगु फ़िल्म से अपनी शुरुआत की थी इसके बाद तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मो में छोटी-मोटी भूमिकाएं करती रही। बॉलीबुड में श्रीदेवी की पहली फ़िल्म जूली थी इस फ़िल्म में श्रीदेवी ने मुख्य अभिनेत्री लक्ष्मी की छोटी बहन का किरदार निभाया था बतौर मुख्य अभिनेत्री श्रीदेवी की पहली फ़िल्म सोलहवाँ सावन थी जो फ्लॉप हो गई थी। इस फ़िल्म के बाद श्रीदेवी ने कुछ और फिल्मे की जो बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। लेकिन 1983 में जीतेन्द्र के साथ उनकी पहली सुपरहिट फिल्म हिम्मतवाला आई जिसने बॉक्स-ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। इस फ़िल्म के बाद श्रीदेवी ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी। अभिनेता जीतेन्द्र के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। जीतेन्द्र-श्रीदेवी की जोड़ी ने 1983 से लेकर 1988 तक लगभग 16 फिल्मो में एक साथ काम किया और 13 फिल्मे हिट रही 3 फिल्मे फ्लॉप साबित हुई। जीतेन्द्र के साथ उनकी हिम्मतवाला, जस्टिस-चौधरी, औलाद, हकीकत, अक्लमंद, घर-संसार, सोने पे सुहागा, जानी-दोस्त, मकसद, सरफरोश, हैसियत, आग और शोला, हिम्मत और मेहनत, मवाली, मजाल जैसी फिल्में की। जीतेन्द्र के अलावा श्रीदेवी की जोड़ी मिथुन चक्रवर्ती और अनिल कपूर के साथ भी बहुत कामयाब रही। मिथुन चक्रवर्ती के साथ श्रीदेवी ने जहाँ वतन के रखवाले और गुरु जैसी फिल्में की वहीं अनिल कपूर के साथ मिस्टर-इंडिया, लम्हे, जुदाई, लाडला, राम-अवतार जैसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। सुपर-स्टार अमिताभ बच्चन के साथ श्रीदेवी ने आखिरी रास्ता, इंकलाब और खुदा गवाह जैसी सुपरहिट फिल्में की। सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर भी श्रीदेवी के साथ बहुत जंचते थे दोनो ने साथ मे नगीना, चाँदनी, बंजारन जैसी फिल्मों में साथ काम किया, इसके अलावा शनी देओल के साथ राम-अवतार, जोशीले, निगाहे और चालबाज जैसी हिट फिल्में दी। सलमान खान के साथ चन्द्रमुखी और चाँद का टुकड़ा एवं शाहरुख खान के साथ फ़िल्म आर्मी में नज़र आई। 80 के दशक में निःसन्देह श्रीदेवी नम्बर 1 अभिनेत्री रही थी और 80 के दशक की अभिनेत्रयो में जयाप्रदा उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी बनके उभरी इसके बावजूद दोनो अभिनेत्रियों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया। 90 के दशक के शुरुआत में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक दो तीन करती हुई बहुत जोरो से उभरी और उन्होंने श्रीदेवी को नम्बर 1 की पोजिशन से अपदस्थ करते हुए अपने-आपको नम्बर 1 अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर लिया था। माधुरी दीक्षित के अलावा 90 के दशक में जूही चावला, मनीषा कोइराला, रवीना टण्डन, करिश्मा कपूर और काजोल जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियों ने फिल्मी दुनिया मे कदम रखा जिन्होंने अपने अभिनय से वो मकाम हासिल किया जो बहुत कम अभिनेत्रियों को हासिल होता है इस सबके बावजूद भी श्रीदेवी का जादू कम नही हुआ था और उस समय खुदा गवाह, लाडला, जुदाई और आर्मी जैसी फिल्मों में श्रीदेवी का लाजवाब अभिनय लोगो के सर चढ़कर बोला।

श्रीदेवी ने फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर से विवाह किया था जो अभिनेता अनिल कपूर और संजय कपूर के बड़े भाई है जिनसे श्रीदेवी को दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हुई। जाह्नवी कपूर बॉलीबुड में बतौर ऐक्ट्रेस स्थापित हो चुकी है शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मो में काम करना बंद कर दिया था लेकिन 2013 में आई फ़िल्म इंग्लिश-व्हिंग्लिश उनकी कमबैक फ़िल्म हुई जो बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई श्रीदेवी के कैरियर की आखिरी फ़िल्म मॉम थी इसके बाद दुबई के एक होटल में शादी के अवसर पर श्रीदेवी की बाथरूम के टब में गिरकर मौत हो गई थी। वो हत्या थी, आत्महत्या थी या हादसा था फिलहाल इस बात पर पर्दा पड़ा हुआ है उस वक्त श्रीदेवी की उम्र 56 वर्ष की थी। श्रीदेवी को भारत-सरकार ने पद्मश्री से नवाजा था इसके अलावा चालबाज़, लम्हे के लिए बेस्ट फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड दिए गए थे। बेशक आज श्रीदेवी हमारे बीच नही है लेकिन उनकी फिल्मों में किए गए अभिनय और किरदार के ज़रिए वो आज भी अपने चाहने वालो के दिलो में बसी हुई है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *