best news portal development company in india

कलेक्टर कार्यकाल धरना स्थल अतिथि शिक्षकों की माँग का विधायक सेना महेश पटेल ने समर्थन किया

SHARE:

बिलाल खत्री

अलीराजपुर में वेतन नहीं मिलने से नाराज अतिथि शिक्षकों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।साथ ही नारेबाजी भी की।अतिथि शिक्षकों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाए जाने की मांग की है। 

धरना स्थल पर जोबट विधायक विधायक सेना महेश पटेल भी अचानक पहुँची

अतिथि शिक्षकों से बात की उनकी माँगे सुनने के बाद सहायक आयुक्त संजय परवाल को धरने पे बुलाया पूँछा मार्च- अप्रैल महीने का वेतन क्यों नहीं दिया गया सहायक आयुक्त ने एम्प्लाई कोड की बात करते रहे। विधायक श्रीमती पटेल ने कहा हमें ये मत बताई आप तो ये बताओ जब झबुआ, बड़वानी ,धार में वेतन मिल गया यहाँ क्यों नहीं मिला क्या आपके पास पाँच ,छाँ पद है इसलिए आप काम में टाइम नहीं दे पा रहे आप काम नहीं कर पा रहे आपके काम में ही ढिलाई है। आप बहने न बताओ आप बताओ वेतन कब मिलेगी पर सहायक आयुक्त बहने करते रहे। शासन अस्तर कोड को लेके जब कि श्री मती सेना महेश पटेल ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दिवाली के पहले आप अतिथि शिक्षकों।का वेतन देंदें नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जवाबदारी आप की एवं सरकार रहेगी 

जब पूर्व मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह जी ने कहा था कि समान कार्य समान वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा। ये भाजपा की मोहना यादव की सरकार हमारे लोगो के साथ छलावा कर रही है काम करा लिया वेतन आज तक नहीं दिया भाजपा सरकार की करनी कथनी में फ़र्क़ है 

मैं शासन प्रशासन से माँग करती हूँ की इनका वेतन जल्द दिया जाये इतने गर्मी में हमारे अतिथि शिक्षक धूप में बैठने को मजबूर है विधायक ने अतिथि शीक्षकों के लिये पानी पीने ठंडा अरो की भी व्यवस्था कराई । कहाँ आप चिंता न करे मै अपके हक़ अधिकार के लिए विधानसभा में भी आपकी आवाज़ उठाऊँगी आपके साथ मैं खड़ी हूँ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *