best news portal development company in india

खरगोन पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले मामले मे आरोपियों को किया गिरफ्तार

SHARE:

 

माह फरवरी 2024 मे हत्या के प्रयास की घटना को दिया था अंजाम

थाना क्षेत्र बिस्टान मे अज्ञात 02 व्यक्तियों ने सरेराह दिनदहाड़े मजरूह को गोली मारकर हुए थे फरार

मजरूह की आने जाने के मार्ग की रैकी कर योजनाबद्ध तरीके से दिया था घटना को अंजाम

• गोली मारने वाले 02  आरोपी पूर्व से डैकती के अपराध के चलते जेल मे है निरुद्ध

घटना की योजना बनाने वाले अन्य 02 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया मामले का खुलासा

 आपसी रंजिश के चलते बनाया था गोली मारने का प्लान

 हर पहलू पर की गई जांच पुलिस के अथक प्रयास से हुआ मामले का खुलासा

इक़बाल खत्री

दिनांक 07.02.2024 को पुलिस थाना बिस्टान पर सूचना प्राप्त हुई थी कि, पंढरी जो रोज की तरह अपनी पत्नि को स्कुल छोड़ने के लिये मोटर सायकल से लोनारा जाता था स्कुल छोड़कर वापस आते समय दामखेड़ा रोड़ खड़कियाघाट व गिट्टी मशीन के पास एक नीले रंग की मोटरसाइकल पर मुँह पर कपड़ा बांध फरियादी पंढरी के पीछे से आए 02 व्यक्तियों ने  पीछे बैठे व्यक्ति को अचानक गोली मारी, जो की फरियादी को कमर मे लगी, जिससे फरियादी पंढरी जमीन पर गिर गया। वह दूसरी गोली मारने ही वाला था तभी अचानक बिस्टान तरफ से एक मोटरसायकल वाला आया तो उसे देखकर दोनो व्यक्ति अपनी मोटरसायकल लेकर बिस्टान तरफ भाग गये। फरियादी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया व थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 29/2024 धारा-307,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।  

घटना को गंभीरता से  देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहर सिंह बारीया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बिस्टान निरीक्षक इलापसिंह मुजाल्दे के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया जाकर हत्या के प्रयास करने वाले अज्ञात आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी कर प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

घटना दिनांक से ही पुलिस द्वारा आने जाने वाले सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गए जिसमे पुलिस टीम को एक नीले रंग की पल्सर मोटरसाइकल जिसपर फरियादी और राहगीरों के बताए हुलिये के व्यक्ति दिखाई दिए । पुलिस  द्वारा मजरूह पंढरी और क्षेत्र मे उससे रंजिश रखने वाले व्यक्तियों की भी जानकारी निकाली गई, जिसमे पुलिस को जानकारी मिली की फरियादी पंढरी को क्षेत्र मे काफी लोग जानते है। क्युकी इसने कई लोगों की अलग अलग विभागों मे शिकायत की हुई है। जिससे की क्षेत्र मे कई लोग मजरूह पंढरी से आपसी रंजिश रखते है। हो न हो इसी के चलते फरियादी को किसी ने गोली मारी है । 

पुलिस ने हर संभावित पहलुओ की बारीकी से जांच की व कई संदेहियों से इस घटना के संबंध मे पूछताछ भी की गई परंतु कोई सफलता प्राप्त नहीं हो रही थी । गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों को भी इस मामले की जानकारी निकालने के लिए लगाया गया था। परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, घटना दिनांक के कुछ दिन पूर्व मजरूह पंढरी ने ग्राम दवाटिया जिला बुरहानपुर के निलेश और मोंटी उर्फ दुलारचंद के द्वारा ग्राम पंचायत दवाटिया मे चल रहे कार्य को लेकर उसकी और मोंटी उर्फ दुलारचंद की शिकायत की थी । जिससे निलेश और मोंटी व मजरूह पंढरी की आपसी रंजिश बढ़ गई थी। एवं मोंटी काम करने के दौरान ग्राम वसाली जिला बुरहानपुर का प्रेम नाम का व्यक्ति के संपर्क मे आया जिसके पास सीसीटीव्ही फुटेज मे दिख रही नीले रंग की पलसर मोटरसाइकल भी है ।

प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल निलेश पिता नजरसिंह जमरा भीलाला निवासी ग्राम दवाटिया थाना निम्बोला जिला-बुरहानपुर को पकड़ा गया व बारीकी से मानोवैज्ञानिक तरीके से हर पहलू पर पूछताछ की गई । जिसमे उसने उक्त घटना को मोंटी जो प्रेम और रविन के गाँव मे ही रहता था उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा निलेश से प्राप्त जानकारी के आधार पर मोंटी उर्फ दुलारचंद पिता नारायण महोता निवासी झांरखण्ड को भी पकड़ा गया ।

मजरूह पर गोली चलाने व मोटरसाइकल चलाने वाले आरोपी प्रेम पिता टेटिया भील निवासी ग्राम वसाली थाना निम्बोला जिला-बुरहानपुर एवं रविन पिता चम्पालाल बारेला निवासी ग्राम वसाली थाना निम्बोला जिला-बुरहानपुर की जानकारी निकालने पर वे दोनों पूर्व से थाना चैनपुर के डैकैती के अपराध मे जेल मे निरुद्ध होना जिनकी इस प्रकरण मे फॉर्मल गिरफ़्तारी ली जाकर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया जाकर घटना में उपयोग की गई मोटरसायकल एवं देशी कट्टा बरामद किया जायेगा ।

*आरोपी का नाम*

1. निलेश पिता नजरसिंह जमरा भीलाला निवासी ग्राम दवाटिया थाना निम्बोला जिला-बुरहानपुर

2. मोंटी उर्फ दुलारचंद पिता नारायण महोता निवासी झांरखण्ड

3. प्रेम पिता टेटिया भील निवासी ग्राम वसाली थाना निम्बोला जिला-बुरहानपुर

4. रविन पिता चम्पालाल बारेला निवासी ग्राम वसाली थाना निम्बोला जिला-बुरहानपुर

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य़ के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बिस्टान इलापसिंह मुजाल्दे के नेतृत्व मे उनि रामजीलाल डुडवे, प्र.आर.101 सतीशसिंह कुशवाह, आर.703 अनिल, आर.304 राहुल, आर मुद्दसर व अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *