best news portal development company in india

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने किया लोक कल्याण शिविर स्थल का निरक्षण

SHARE:

 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा कट्ठीवाड़ा में संभागायुक्त  दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले लोक कल्याण शिविर स्थल का भ्रमण किया। उन्होंने शिविर स्थल का भ्रमण कर आयोजन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं हितग्राहियों एवं आवेदकों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिला स्तरीय बैठक में दिए निर्देश

शिविर स्थल के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर डॉ बेडेकर की अध्यक्षता में समस्त जिला अधिकारियों की बैठक जनपद पंचायत कार्यालय कट्ठीवाड़ा आयोजित की गई। उन्होंने बताया की संभागायुक्त आकांक्षी ब्लॉक के स्वास्थ्य पैरामीटर की समीक्षा करेंगे , जिसके विषय में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सीएमएचओ एवं कट्ठीवाड़ा बीएमओ को निर्देश दिए। 

 हितग्राहियों को तत्काल लाभ देने की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि जनकल्याण शिविर में सभी विभाग अपनी अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए आवश्यक प्रबंध करे एवं हितग्राहियों को तत्काल लाभ दिलाने के लिए भी व्यवस्था करे। इस शिविर के माध्यम से जिले के हितग्राही योजनाओं से लाभ के लिए आवेदन कर सकेंगे एवं साथ ही संबंधित अधिकारी कर्मचारी उनका मार्गदर्शन करेंगे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया की लोक कल्याण शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, सॉइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को संभाग आयुक्त  सिंह लाभ देंगे। उन्होंने कहा कि संपूर्णता अभियान के दौरान पूरक पोषण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आकांक्षी ब्लॉक में किए गए कार्यों की समीक्षा भी संभाग आयुक्त श्री सिंह द्वारा की जाएगी। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि अगले महीने संभाग आयुक्त  सिंह की अध्यक्षता में एक मेगा हेल्थ कैंप का भी आयोजन उदयगढ़ में किया जाएगा जिसके लिए भी तैयारियां की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ  प्रखर सिंह ने आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्व सहायता समूह द्वारा संचालित शॉप भी अपना सामान शिविर के दौरान विक्रय कर पाएंगे, कृषि विभाग के अधिकारियों को उन्होंने श्री अन्न से सम्बन्धित एवं अन्य योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया। इस बैठक में कट्ठीवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल समेत संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया

अलीराजपुर प्रति मंगलवार के भांति जनसुनवाई का आयोजन प्रभारी अपर कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह बघेल  की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में आयोजित की गई है। जनसुनवाई में विभिन्न शिकायतों से संबंधित 15 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए । इस दौरान  जनसुनवाई में अतिथि शिक्षको के द्वारा आवेदन दिया गया कि उन्हें मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है । हमे हमारा मानदेय दिलवाया जाए ।अपर कलेक्टर  बघेल ने इस आवेदन की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिम जाति  विभाग के अधिकारियों को  दिए । इसी तरह से अलीराजपुर जामा मस्जिद रहवासी ने आवेदन दिया की शहर के प्रमुख मार्ग पर मास विक्रताओ द्वारा दुकान लगाई जा रही जिसको जल्द से जल्द बंद करवाया जाए । अपर कलेक्टर  बघेल ने इस आवेदन को नगर पालिका  अधिकारी को सौप कर निर्देशित किया   कि रहवासी क्षेत्र में बिना अनुमति लगने वाली दुकानों को शेल्टर हाउस में शिफ्ट कराए ।  इसी तरह इस जनसुनवाई में अतिक्रमण ,  फसलों के नुकसानी ,  पात्रता पर्ची , साफ सफाई  आदि से संबंधित  आवेदन प्राप्त किए गए  । इस दौरान समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

लोकसेवा सेवा केंद्र कट्ठीवाड़ा का औचक निरक्षण

अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे ने कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार लोक सेवा केंद्र कट्ठीवाड़ा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केंद्र कट्ठीवाड़ा में साफ सफाई का अभाव था , सूचना बोर्ड चस्पा नहीं था, प्राप्त आवेदन के निराकरण एवं संख्या लेखा जोखा के संबंध में व्यवस्थित रजिस्टर भी संधारित नहीं किया गया था, निरीक्षण के समय कुछ स्टाफ अनुपस्थित पाए जाने पर लोक सेवा केन्द्र संचालक एजेंसी के संबंध में प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि लोकसेवा केन्द्र पर दी जा रही सेवा के संबंध में समय सीमा का बोर्ड चस्पा करने, रजिस्टर संधारित करने और साफ सफाई करने के निर्देश संचालक कर्मचारी को दिए गए है ताकि इस प्रकार की अव्यवस्था आगे से ना हो। अनुविभागीय अधिकारी  पांडे ने बताया कि इस तरह के निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देशानुसार सतत जारी रहेगी ताकि शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाएं तय समय में जिले के नागरिकों को प्राप्त हो सके।

बरझर में गैस एजेंसी का निरीक्षण एवं होटल से घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर जब्त किए गए– डिप्टी कलेक्टर  जीपी अग्रवाल

अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशनुसार अति अवशयक वस्तु के दुरुओयाग को रोकने के लिए जिले के ग्राम बरझर में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी  जीपी अग्रवाल द्वारा बारिया भारत गैस एजेंसी बरझर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान पर अग्नि शामक यंत्र, नापतोल कांटा आदि नहीं पाया गया। जिसके संबंध में गैस एजेंसी के संचालक को मानक स्तर के अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात खाद्य एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा बरझर में होटल पर जांच की गई । जांच के दौरान अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहे 19 घरेलू गैस सिलेंडर को जप्त करने की कार्यवाही की। उन्होंने कहा कि जिले में इस तरह की कार्यवाही जिले में निरंतर प्रचलित की जाएगी।

जिले के युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर ने सौंपा 50000 रुपए का चेक।

खुशियों की दस्ता

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में द्वितीय चरण के लिए क्वालिफाई करने पर जिले के  राहुल बघेल,  अनिल सोलंकी,  जुबेर मकरानी,  राहुल चौंगाड एवं राहुल जैन को बधाई दी एवं आगे के चरण की तैयारियां करने के लिए 50000 रूपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाई। युवाओं के समूह ने बताया कि कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा पूर्व में भी खेल प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए 20000 रुपए की राशि उपलब्ध करवाई थी, जिससे प्रतियोगिता के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने में मदद मिली थी उन्होंने इस प्रोत्साहन के लिए कलेक्टर डॉ बेडेकर का आभार माना और प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने के लिए सम्पूर्ण प्रयास का आश्वाशन दिया।

शशक्त वाहिनी अभियान के अंतर्गत जिले की युवतियां कर सकती है आवेदन।

अलीराजपुर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के प्रति जागरुकता लाने के उददेश्य से संपूर्ण प्रदेश में ‘बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत सशक्त वाहिनी अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में सशक्त वाहिनी अभियान अंर्तगत युवतियो एवं बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षा विशेष कर पुलिस भर्ती में चयन हेतु निःशुल्क मार्गदर्शन, अध्ययन एवं शारीरिक प्रशिक्षण के लिए इच्छुक प्रतिभागियो के आवेदन-पत्र कार्यालय कलेक्टर महिला एवं बाल विकास,द्वितीय तल कक्ष क्रमांक 223 में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी जिनकी न्यूनतम अर्हता कक्षा 12 वी उत्तीर्ण हो, लम्बाई 158 सेंटीमीटर या उससे अधिक हो एवं अनारक्षित पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष तथा अनारक्षित वर्ग की आयु में उच्चतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होने के कारण 30 वर्ष की युवतियां / महिलाएं अध्यन एवं प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र जमा कर सकती हैं। उक्त जानकारी सीडीपीओ श्रीमती हिमानी राठौड़ द्वारा दी गई।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई