best news portal development company in india

धार विकास योजना 2041: सुनियोजित शहर निर्माण की दिशा में बड़ा कदम

SHARE:

 

इकबाल खत्री ब्यूरो चीफ 

        धार जिले के सुनियोजित विकास को लेकर जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें म.प्र. शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग के निर्देशानुसार धार विकास योजना (प्रारूप) 2041 पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में विधायक नीना वर्मा, सीईओ अभिषेक चौधरी,डीएफओ अशोक कुमार सोलंकी,एसडीएम रोशनी पाटीदार सहित टाउन एंड कंट्री प्लानिंग,नगर पालिका,हाउसिंग बोर्ड के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विकास योजना के प्रमुख बिंदु:

         धार विकास योजना 2021 में 870 हेक्टेयर भूमि कंजर्वेशन क्षेत्र में सम्मिलित थी, जिससे विकास बाधित हो रहा था। नए प्रस्ताव के तहत इस क्षेत्र को कंजर्वेशन जोन से हटाने की सिफारिश की गई है। इंदौर-अहमदाबाद मार्ग के पास ग्राम अथर क्षेत्र व रेलवे स्टेशन के आसपास की भूमि को कृषि से बदलकर आवासीय, व्यवसायिक एवं बसावट क्षेत्र में तब्दील करने का प्रस्ताव दिया गया है। धार विकास योजना के मध्य क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा विकसित करने की सिफारिश की गई है, जिससे ट्रैफिक की समस्या कम हो सके।

         इंदौर मेट्रो के रिजनल प्लान को ध्यान में रखते हुए धार विकास योजना में आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे। साथ ही, बदनावर और धामनोद के लिए भी मास्टर प्लान तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्तावित रेलवे लाइन को ध्यान में रखते हुए विकास योजना में नए प्रावधान किए गए हैं। इसके अलावा, तालाबों के किनारे ग्रीन बेल्ट और वृक्षारोपण की योजना बनाई गई है। धार नगर में स्थित सिटी फॉरेस्ट को सघन हरित क्षेत्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। चारों ओर मार्ग प्रस्तावित कर नगर के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया।

         धार विकास योजना 2041 में घोड़ा चौपाटी से इंदौर नाका एवं नौगांव बुजुर्ग तक के धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक क्षेत्रों में फर्शीकरण का प्रस्ताव रखा गया, ताकि इन क्षेत्रों को सुव्यवस्थित किया जा सके। साथ ही, धार में खेलकूद और मनोरंजन के लिए खेल स्टेडियम/प्रांगण विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे खेल प्रेमियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

धार के भविष्य की ओर एक नया दृष्टिकोण

       इस बैठक में धार नगर को 2041 तक एक सुनियोजित, विकसित और पर्यावरण-अनुकूल शहर के रूप में आकार देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। योजना के तहत यातायात, हरित क्षेत्र, रेलवे, शहरी सौंदर्यीकरण, व्यावसायिक और आवासीय विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। धार विकास योजना 2041 का यह प्रारूप जिले की आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी संरचना को मजबूती प्रदान करेगा और धार को एक आधुनिक नगर के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *