best news portal development company in india

उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना बदनावर द्वारा विगत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल (पुरूष से मारपीट) विडियो के 04 आरोपियो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। मामला निकला हनीट्रेप से संबंधित।

SHARE:

 

 धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

विगत दोनों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा पुरुष के साथ मारपीट व पैसों की माँग किये जाने वाला विडियों निकला हनीट्रेप से संबंधित।

धार पुलिस व्दारा हनीट्रेप के जाल में फंसाने वाले गिरोह का किया  पर्दाफाश।

धार पुलिस व्दारा 24 घण्टे के भीतर सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे विडियों की सत्यता की जाँच कर हनीट्रेप के मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।

धार पुलिस व्दारा 24 घण्टे के भीतर विडियो के अज्ञात दोनों पक्षो को पता करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।

पीडित व्दारा गिरोह को लोकलज्जा के डर से दे दिये थे 1,58,000/- रुपये।

धार पुलिस को गिरोह के 03 पुरुष सहित 01 महिला को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता। 

धार पुलिस व्दारा आई.टी.एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया अपराध।

  

          विगत दो-तीन दिन पुर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रहा था जिसमें एक व्यक्ति आपत्तिजनक अवस्था में है और उसके साथ मारपीट कर एवं पैंसो की मांग की जा रही थी । उक्त मामले को पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए अज्ञात पीडित की पतारसी व आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री गीतेश कुमार गर्ग के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. बदनावर श्री अरविंद सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदनावर निरीक्षक अमितसिंह कुशवाह को सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे विडियों की जानकारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

       उक्त वीडियों के दोनों पक्ष अज्ञात थे । बाद आसपास के क्षेत्र में काफी तलाशने के बाद पीडित व्यक्ति की पहचान थाना कानवन क्षेत्र में रहने की जानकारी प्राप्त हुई, वह काफी डरा हुआ था जिसे विश्वास में लेकर घटना की पुर्ण जानकारी प्राप्त की गई ।

       घटना का विवरण इस प्रकार हैं कि पीडित को विगत 15 दिनों से उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आ रहा था जिस पर उसके द्वारा बात करने महिला अंतरंग बात कर मिलने की मांग कर रही थी । जिस पर पीडित हनीट्रेप के जाल में फंस गया व दिनांक 17-05-2025 को वह उक्त महिला से मिलने आया तो वह महिला उसे बदनावर स्थित निचलावास मोहल्ले में एक मकान मे ले गई । कुछ देर बाद कमरे में गिरोह के अन्य सदस्य आ गए व उसके साथ मारपीट कर भयभीत कर उसका आपत्तिजनक स्थिति अवस्था वीडियों बनाया तथा ब्लैकमेल कर रूपयों-पैसों की मांग की गई । जिस पर पीडित द्वारा लोकलज्जा के डर से 1,58,000 रू (एक लाख अठावन हजार रू) दे दिये ।  

        उक्त पीडित की रिपोर्ट पर थाना बदनावर पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 305/2025 धारा 308(2),61 (2)(ए), 115(2), 3(5) बीएनएस व 67 आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। सूचना मिलने के 24 घण्टे में हनीट्रेप के मामले का पर्दाफाश कर 03 पुरुष सहिता 01 महिला आरोपियाँ को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुछताछ जारी है । आरोपी को शीघ्र ही न्यायालाय पेश किया जायेगा। प्रकरण का मुख्य मास्टर माईंड फरार है । 

क्र. गिरफ्तार आरोपियों के नाम

01 उत्तम पिता कमलदास बैरागी 40 साल निवासी गाजनोद थाना कानवन हाल मुकाम निचलावास 

 बदनावर जिला धार 

02 कमल पिता चतरलाल सियाल 21 साल निवासी रविदास मार्ग बदनावर जिला धार

03 भैय्याजी पिता मुबारिक पटेल जाति नायता 45 साल निवासी ग्राम कुशावदा थाना कानवन 

 जिला धार

04 आरोपीयां महिला निवासी निचलावास बदनावर जिला धार 


क्र फरार आरोपी

01 प्रदुम्य ऊर्फ राकी

सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बदनावर निरीक्षक अमित सिंह कुशवाह, उनि श्वेता प्रजापत, सउनि संजय मिश्रा, सउनि दिनेश सिसौदिया, प्रआर. अनिल, प्रआर. संतोष कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *