best news portal development company in india

मुंबई की मशहूर कोरियोग्राफर अमृता जोशी ने ‘जन्मभूमि’ धार के बच्चों को सिखाया ‘नृत्ययोग’ से तनाव दूर करने का हुनर

SHARE:

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

        धार, 31 मई, 2025: कहते हैं जन्मभूमि की माटी का कर्ज इंसान कभी नहीं भूलता, और इस बात को सच कर दिखाया है धार की बेटी और अब मुंबई में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरियोग्राफर के तौर पर अपना नाम रोशन कर रही अमृता जोशी ने। हाल ही में उन्होंने अपने गृह जिले धार में समर कैम्प के तहत पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए एक विशेष ‘नृत्ययोग’ कार्यशाला का आयोजन किया, जहाँ उन्होंने उन्हें तनाव से निपटने के अनूठे तरीके सिखाए।आजकल बच्चों पर पढ़ाई, प्रतिस्पर्धा और बदलते सामाजिक परिवेश का बहुत दबाव है। इसी तनाव से बच्चों को मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने ‘नृत्ययोग’ की अवधारणा को सामने रखा। नृत्ययोग’  उन्हें इस तनाव से लड़ने और एक अच्छा खुशहाल जीवन जीने में मदद करता है।नृत्ययोग केवल एक वर्कशॉप नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो नृत्य और योग का एक अनूठा सम्मिश्रण है। इसमें योग के आसनों और प्राणायाम के साथ-साथ नृत्य की रचनात्मकता और ऊर्जा को जोड़ा गया है।

        इस पहल के लिए उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक/ अधीक्षक धार श्री मनोज  कुमार सिंह,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग, रनि पुरुषोत्तम बिश्नोई और सूबेदार रविंद्र कुशवाह सहित धार पुलिस लाइन का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह महत्वपूर्ण कार्यशाला संभव हो पाई।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *