best news portal development company in india

पर्यावरण को बचाना हमारी जवाबदारी है इस मैसेज के साथ

SHARE:

ईद मिलादुन्नबी पर निकला विशाल चल समारोह

 

 

निसरपुर,कुक्षी 

 दाऊदी बोहरा समाज के आगाध श्रद्धा केंद्र धर्म गुरु श्री सैय्यदना मुफद्दल सेफुद्दीन साहब की रजा से समाज द्वारा रविवार को ईद मिलादुन्नबी पर नगर में मरजान स्काउट बेंड के साथ चल समारोह निकला जुलूस  जनाब शेख इदरीस भाई साहेब बड़वानी वाला की सदारत में संपन्न हुआ 

जुलूस में सबसे आगे मदरसा  सोफिया के के बच्चे हाथो मे पर्यावरण को बचाने, अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण से होने वाले फायदे के बने फ्लेक्स लिए चल रहे थे  बैनर के माध्यम से आमजन को जागरूक कर   रहे थे और यह मैसेज दे रहे थे कि हम एक कदम आगे बड़कर कम से कम एक पौधा अवश्य लगये जिससे पर्यावरण की शुद्धता मे फायदा होगा और साथ ही हमारी सेहत भी अच्छी रहेगी 

कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा समाज का मरजान स्काउट बैंड नबी मोहम्मद रसुलाल्लाह की मिलाद पर मदह के साथ देशभक्ति  गीतों पर मधुर धुन की प्रस्तुति दे रहे थे जो आकर्षक का केन्द्र रही चल समारोह में मदरसा सैफीया के बच्चो द्वारा मिलादुन्नबी मुबारक, नारा ए तकबीर अल्लाहो अकबर ,हिंदुस्तान ज़िन्दबाज के नारे लगाते हुए चल रहे थे  जुलूस में शेख इदरीस भाई साहेब  के साथ मदरसा ए सैफीया के हेड मोअल्लिम शेख फखरुद्दीन भाई,वालीमुल्ला अब्देअलीभाई रागिब,दाउदी बोहरा जमात के सेकेट्री शेख  शब्बर हुसैन जिन वाला बुरहानी गार्ड्स के मेजर हुसैन भाई टांडा वाला एव समाज जन मोजूद थे जुलुस का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष रेलम चौहान ने समाज प्रमुख शेख इदरीस भाई साहेब को पुष्प गुच्छ भेट कर किया साथ ही विधायक प्रतिनिधि कनकमल सोनी के साथ कई सम्मानीय नेताओ ने भी पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया साथ ही मदरसा सेफिया के बच्चो ने मिलादुन्नबी पर कुक्षी नगर में एक पर्यावरण जागरूकता की एक नई मिसाल कायम की  चल समारोह सुबह 8:30 बजे मंगलवारीय से शुरू हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बोहरा मोहल्ला स्थित मस्जिद काम्प्लेक्स में पहुचा जहा सेकेट्री शेख शब्बर भाई जिन वाला के आभार के साथ समापन हुआ जुलुस का संचालन बुरहानी गार्ड के हेड मुस्तुफा भाई मंडी वाला ने किया उक्त जानकारी मोहम्मद निसरपुर वाला ने दी

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *