best news portal development company in india

प्राथमिक विद्यालय खलदक्षिण में तिथि भोज का हुआ आयोजन

SHARE:

इक़बाल खत्री

खरगोन । 27 सितंबर को शाप्रा वि. ख़लदक्षिण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, टास्क मेनेजर सुश्री निर्मला कुशवाह एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक कसरावद राजाराम कान्दोडे के मार्गदर्शन में तिथि भोज का आयोजन किया गया।

शाला में पदस्थ शिक्षक  तेर सिंह कुल्हारे, प्रधान पाठक विजय पाटीदार व हीरालाल मुकाती तीनो शिक्षकों द्वारा अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में तिथि भोज का आयोजन कराया। तिथि भोज में शाला में दर्ज 68 बच्चों को खीर पूरी सब्जी व पकोड़े के साथ मिल्क केक व दाल चावल का भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में बीआरसी कार्यालय से एमडीएम प्रभारी मुकेश यादव, बीएसी संजय कर्मा, बीएसी संतोष एस्के शामिल हुए। 

एमडीएम प्रभारी यादव ने भारत सरकार की तिथि भोज योजना से ग्रामीण जनों को अवगत कराया।  कार्यक्रम में मगर खेड़ी संकुल प्राचार्य मंशाराम चौधरी, जन शिक्षक प्रकाश मंडलोई , दिनेश पटेल, पूर्व बीआरसी कृष्णकांत शर्मा, निर्वाचन अधिकारी विजय वर्मा ने तिथि भोज की जानकारी दी। ग्राम पंचायत खल बुजुर्ग के भूतपूर्व सरपंच दिलीप पटेल, भूतपूर्व सरपंच भूरे सिंह चौहान, वर्तमान उप सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह सोलंकी, मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के सदस्य श्रीमती डॉक्टर सावित्री पाटीदार एवं महेश सोडाणी उपस्थित हुए। ग्राम खल बुजुर्ग से  चंपालाल पाटीदार, जगदीश सरजालिया, लालचंद डोंगरे, विजय दरबार व राजेंद्र दरबार तथा कल्लो चाची आदि इस तिथि भोज कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के हीरालाल मुकाती ने किया तथा आभार प्रकट श्री कुल्हारे और श्री पाटीदार ने प्रकट कि

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *