best news portal development company in india

जश्ने ईदमिलादुन्नबी के मौके पर सेंधवा शहर में निकला भव्य जुलूस

SHARE:

 

साजिद राजधानी सेंधवा

नबी की आमद मरहबा, नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर हुजूर की आमद मरहबा, ईद मिलादुन्नबी मुबारक हो…, हर देश में गूंजेगा अब या रसूल्लाह… जैसे नारों के साथ ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में देशभक्ति का भी रंग दिखा। सोमवार को मुस्लिम समाज द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया। जश्ने ईदमिलादुन्नबी के मौके पर आम मुस्लिम जमात के नेतृत्व में सेंधवा शहर में भव्य जुलूस निकला। 

शहर के जोगवाडा रोड से  निकला जुलूस निवाली रोड होते हुए, मौलाना आजाद चौक, से ए बी रोड होते हुए खलवाड़ी से मोतीबाग पहुंचा । इस जुलूस के दौरान जगह जगह पर तबर्रुक वितरण किया गया।

शासन द्वारा डीजे पर प्रतिबंध होने पर मुस्लिम समाज ने छोटे छोटे साउंड सिस्टम( 2 छोटे बॉक्स) पर जुलूस को निकाला।

साउंड सिस्टम पर रास्ते भर नाते पाक पर युवा और बच्चे झूम कर चलते रहे।  

 जुलूस का समापन मोतीबाग मजार पर फातेहा व सलाम पेश कर हुआ। देश व प्रदेश में अमन-खुशी की दुआएं मांगी। 

जुलूस का मार्गों में 20 से अधिक जगह पुष्पहारों व इत्र फरोशी से स्वागत हुआ। कहीं मिठाई, तो कहीं चाकलेट वितरित की गई।

ईद मिलादुन्नबी पर पुलिस-प्रशासन खासा मुस्तैद रहा।

 जुलूस के दौरान एडिशनल एसपी अनिल कुमार, एसडीएम आशीष, एसडीओपी कमल सिंह, टीआई बलजीत सिंह, सहित पुलिस बल तैनात रहा। विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस व यातायात विभाग की टीम पाइंट बनाकर मुस्तैद रही। जुलूस मार्ग पर डॉन केमरे से निगरानी रखी

अंत में मुस्लिम समाज ने प्रशासन का इस्तकबाल कर के आभार व्यक्त किया

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *