best news portal development company in india

खरगोन पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

SHARE:

खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

प्रकरण में 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने जप्त किए चांदी का छत्र व चांदी का करदोना किमत लगभग 35,000/- रुपये के जप्त,
आरोपी पर पूर्व से चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़, आबकारी जैसे 28 अपराध है पंजीबद्ध।

खरगोन। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा के द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) बिट्टू सहगल व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना बरुड की पुलिस टीम ने ग्राम बरुड में दुर्गा माता मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल की।

दिनांक 18.09.25 को थाना बरुड पर पर सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम बरुड दुर्गा माता मंदिर में कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर का ताला तोडकर मुर्ति पर चांदी का छत्र, सोने की बाली, चांदी का कमर का करदोना व दान पेटी में रखी चिल्लर करीबन 2000 रुपये चुराकर ले गया है । उक्त सूचना पर से थाना बरुड पर अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 331(4) ,305(ए), 305(डी) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

मंदिर में चोरी की घटना व आम जन की आस्था से जुड़ा मामला होने से एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बरुड निरीक्षक लक्ष्मण सिंह लोवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उक्त मंदिर चोरी के प्रकरण के खुलासे व चोरी की घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी कर प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

गठित पुलिस टीम के द्वारा मंदिर मे हुई चोरी की घटना में शामिल व्यक्तियों की जानकारी निकालने के लिए व चोरी की घटना में संलिप्त आरोपियों की जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर लगाया गया ।

परिणामस्वरूप पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त चोरी की घटना में ग्राम सीलोटिया थाने के निगरानी बदमाश सुरसिंह उर्फ हागरिया का हाथ हो सकता है । संदेह के आधार पर पुलिस के द्वारा तत्काल बदमाश सुरसिंह उर्फ हागरिया को अभिरक्षा में लेकर बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने उक्त चोरी को कारित करना स्वीकार किया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की निशानदेही पर मंदिर से चोरी हुए चांदी का छत्र व चांदी का करदोना किमत 35,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम

  1. सुरसिह उर्फ हगरिया पिता दितु तडवी निवासी ग्राम सिलोटिया

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बरुड निरीक्षक लक्ष्मण सिंह लोवंशी के नेतृत्व में सउनि खडकसिह वर्मा, सउनि रमेश पवार , प्रआऱ . लालसिह गावड, आऱ. रविशकर, सायबर सेल से आर. अभिलाष व आर. सचिन चौधरी एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई