खरगोन। विधानसभा क्षेत्र-185 खरगोन के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओ को सहायता प्रदान करने और आवश्यक जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय खरगोन में प्रभारी नायब तहसीलदार विजय उपाध्याय (मो. 9827797997) हेल्पडेस्क प्रभारी रहेंगे। इस हेल्पडेस्क पर प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक भुरेसिंह डावर (मो. 9826834465), उदयसिंह चौहान (मो. 9977651722) मतदाताओं को आवश्यक जानकारी देंगे। दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक महेश बलराम (मो. 9907429940), सचिन सांवले (मो. 9926496904) ड्यूटी पर रहेंगे। नगरपालिका खरगोन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कौल (मो. 8085043760) हेल्पडेस्क प्रभारी बनाई गई हैं। इस हेल्पडेस्क पर प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक अजय चौहान (मो. 9669156297), संगीता जगताप रहेगी। वहीं दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक रमेशचन्द्र कटारिया (मो. 9826611903) एवं अमरसिंह चौहान (मो. 9755503960) मतदाताओं की सहायता करेंगे।
जनपद पंचायत गोगावां में मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवानी वर्मा (मो. 8839810628) हेल्पडेस्क प्रभारी रहेंगी। इस हेल्पडेस्क पर प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक गिरीजेश निनामा (मो. 8871446122) और सुनिल सेन (मो. 9754706853) मतदाताओं को जानकारी प्रदान करेंगे। वहीं दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक ललित यादव (मो. 9893125226) व दिनेश माली (मो. 9575265622) मतदाताओं की सहायता करेंगे।





