संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत प्राचार्य डॉ एन एल गुप्ता के मार्गदर्शन में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशिक्षिका टीना सैंदाणे द्वारा प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर छात्राओं को विभिन्न सौंदर्य सेवाओं के बारे में सिखाया जायेगा जैसे कि फेस मसाज, आईब्रो सेट करना, स्पा, दुल्हन मेकअप और हेयर स्टाइलिंग। इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राएं आत्मनिर्भर बनने और रोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद पा सकती हैं।
प्राचार्य डॉ. एन.एल. गुप्ता ने छात्राओं को अल्पावधि प्रशिक्षण ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए शुभकामनाएँ एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को ब्यूटीशियन कोर्स के माध्यम से रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी और उन्हें अपने कौशल में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ. गुप्ता के मार्गदर्शन से छात्राएं आत्मनिर्भर बनने और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित हुईं।डॉ. स्नेहलता मुजाल्दा ने छात्राओं को संबांधित करते हुए ब्यूटीशियन कोर्स के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि ब्यूटीशियन कोर्स करने से वे न केवल अपने कौशल में सुधार कर सकती हैं, बल्कि रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रियंका देवड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसका उद्देश्य छात्राओं को सौंदर्य और प्रसाधन उद्योग में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम का आभार डॉ. इन्दु डावर ने माना एवं विशेष सहयोग डॉ. स्मिता यादव एं सुश्री नगमा अली का रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. सुनीता भायल, प्रो. सीमा नाईक, डॉ. स्मिता यादव, प्रो. गनबाई डावर, संध्या अलावा, भारती सोलंकी एवं महाविद्यालयीन स्टॉफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।