धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
टीएल बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश
धार एक सितंबर 25/कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने टीएल बैठक में कहा कि जिले में लगभग 750 नल-जल योजनाएं कार्यरत हैं। इनके सुचारू संचालन के लिए पुख़्ता व्यवस्था होना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पंचायतों को सशक्त करते हुए जल कर वसूली सुनिश्चित की जाए।सभी एसडीएम इस दिशा में ठोस कदम उठाएं।
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने यह भी निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के मामलों में फ़ोर्सक्लोज़ की स्थिति में तर्कसंगत जवाब दर्ज किया जाए। साथ ही सीएम मॉनिट, सीएम हाउस और विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का उच्च गुणवत्ता वाला और समय पर जवाब देना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा कि बड़ा जिला होने के कारण रेडक्रॉस सोसाइटी की और शाखाए खोली जानी चाहिए। जिले में संस्थागत वॉलेंटियर्स और कई अन्य संस्थाएं सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। इन्हें एक साझा प्लेटफॉर्म पर लाकर विभिन्न जनजागरण के कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन में उनके नेटवर्क का लाभ उठाया जाए।कलेक्टर ने नदियों, तालाबों और वेटलैंड्स पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही धार के एसपीडीए ग्राउंड क्षेत्र को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने की
दिशा में तेजी से काम करने की बात कही।उन्होंने कहा कि डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत जिले के सभी शैडो एरिया में मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए बीएसएनएल के अभियंता के साथ समन्वय कर योजना बनाई जाए। साथ ही जिले के जीआई टैग प्राप्त वास्तविक उत्पादकों और कारीगरों की लिस्टिंग कराई जाए, ताकि उन्हें व्यापक पहचान और लाभ मिल सके।
पीएम मित्र पार्क ग्राम भैंसाला में भूमि आवंटन हेतु 11 सितम्बर तक ओनलाईन आवेदन आमंत्रित
धार एक सितम्बर 25।
म.प्र.शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग एवं वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की साझेदारी से धार जिले में 2158 एकड़ में टेक्सटाईल इकाईयों के लिए सर्वसुविधा युक्त इण्डस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जा रही है। पार्क अंतर्गत 100 भूखंड सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों के लिए आरक्षित किये गये है।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार ने बताया कि पीएम मित्र पार्क ग्राम भैंसाला तहसील बदनावर में भूमि आवंटन हेतु 11 सितम्बर 2025 तक ओनलाईन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। भूमि आवंटन हेतु लिंक
पार्क में भूमि दर 121 प्रति वर्ग फीट रूपये निर्धारित की गई (रू.1 प्रति वर्ग फीट प्रीमियम एवं रु. 120 प्रति वर्ग फीट विकास शुल्क के साथ) इसके अतिरिक्त पार्क में इकाईयों को रियायती दर पर विद्युत एवं जल प्राप्त हो सकेगा। अधिक जानकारी के लिये महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।