best news portal development company in india

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न आयुष संस्थानों में दशम आयुर्वेद दिवस पर जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित

SHARE:

खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

23 सितंबर को गायत्री मंदिर खरगोन में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन

खरगोन । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर के मार्गदर्शन में 22 सितम्बर को दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की थीम “Ayurveda for People and Planet” पर जिले के विभिन्न आयुष संस्थानों द्वारा जन जागरूकता एवं स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

शासकीय आयुर्वेद औषधालय मोगरगांव द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय अंजनगांव में बच्चों, शिक्षकों एवं आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिनचर्या-ऋतुचर्या तथा औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। इसी क्रम में शासकीय आयुर्वेद औषधालय दसनावल द्वारा हाई स्कूल दसनावल के विद्यार्थियों को आयुर्वेद अनुसार आहार-विहार एवं ऋतुचर्या की जानकारी दी गई एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 55 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष बोरावां ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोरावां में बच्चों व शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियां वितरित की गई। वहीं शासकीय आयुर्वेद औषधालय लोनारा में विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान आयोजित कर आयुर्वेद के महत्व पर जानकारी दी तथा औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर टेमरनी द्वारा स्कूली बच्चों और स्टाफ को हर्बल गार्डन का भ्रमण कराया गया, जहाँ औषधीय पौधों की पहचान एवं उनके औषधीय गुण बताए। शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय लोहारी ने हाई स्कूल परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण व औषधि वितरण किया तथा 12 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों को शारीरिक बदलावों और औषधीय पौधों की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालयीन बच्चों व आमजन को आयुर्वेदा अनुसार स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार-विहार रखने तथा औषधीय पौधों के संरक्षण व उपयोग के बारे में जागरूक किया गया।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शासकीय आयुर्वेद, बामंदी द्वारा शा. कन्या मा. विद्यालय बामंदी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्रतिश्याय, श्वास, कास, चर्म रोग, उदर रोग, रक्ताल्पता, स्त्री रोग, बी.पी. व शिरो रोग आदि की जांच कर निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। साथ ही दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं वर्षा ऋतुजन्य रोगों संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में कुल 48 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

इन शिविरों में एएमओ डॉ. दरबार रंधावे, एएमओ डॉ. कैलाश शाक्ले, सीएएमओ डॉ. रोहित ठाकुर, दौलतसिंह चौहान, सिंधु चौहान, रामेश्वर कास्डे, गुलाबचंद मुजाल्दे सहित अन्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सेवाएँ प्रदान कीं।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. आसलकर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 23 सितंबर को दसम आयुर्वेद दिवस “Ayurveda for People and Planet” थीम पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर गायत्री मंदिर परिसर खरगोन में प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। शिविर में रोगी परीक्षण, निशुल्क औषधि वितरण, पंचकर्म, अग्निकर्म, रक्तमोक्षण जैसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। साथ ही आमजन को आयुर्वेद दिनचर्या, योग व निरोगी जीवन के उपायों की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *