संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी अमृत हरित महाअभियान, वूमेन फार ट्री, एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत नगर पालिका परिषद् बड़वानी द्वारा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मोगरा, गुडहल, आम एवं नीम जैसे छायादार प्रजाति के 300 से अधिक पौधे रोपित किये गये। नगर पालिका टीम द्वारा स्कुल प्रागंण में गडडे कर पौधे एवं खाद उपलब्ध करायी गयी। स्कुल विद्यार्थियों एवं नगर पालिका अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा सम्मिलित रूम से पौधे रोपित किये गये।
केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य कुंदन राठौर द्वारा बताया गया की पूर्व में भी पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्कुल प्रागंण में पौधारोपण किया गया है जिससे कि विद्यार्थियों को भी पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिले। सिटी मिशन मैनेजर अमित सिंह गांधी द्वारा बताया गया की इस वर्ष अमृत हरित महाअभियान अंतर्गत अभी तक कुल 6000 पौधे रोपित किये जा चुके है तथा आने वाले समय में भी इसी प्रकार विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण किया जाना है।
कार्यक्रम में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य कुंदन राठौर, इको क्लब से मनीष पवार सर, आकांशा सिंह, बविता कोहली, विप्लव शर्मा, गजेंद यादव तथा निक्कु चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सोनाली शर्मा, सिटी मेनेजर अमित सिंह गाँधी, सब इंजीनियर मुन्नालाल चौहान, नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए ।