खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
पशुपालकों के घर-घर पहुंचकर दूध बढ़ाने की जानकारी देंगे अधिकारी

खरगोन । दूध उत्पादन को दोगुना करने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा 02 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2025 की अवधि में जिले के प्रत्येक ग्राम स्तर तक ’दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान’ चलाया जाएगा। जिसमें 02 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अभियान की सम्पूर्ण जानकारी पशुपालकों को दी जाएगी। जबकि 03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक घर-घर जाकर 10 या 10 से अधिक गाय एवं भैंस रखने वाले पशुपालकों से सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी/गोमैत्री व्यक्तिशः संपर्क करेंगे तथा उन्हें विभाग में संचालित गतिविधियां नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ्य एवं पशु पोषण से अवगत कराएंगे और पशुपालकों को जागरूक करेंगे।
उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. जीएस सोलंकी ने जिले के समस्त पशुपालकों से अपील की है कि वे ’दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान’ अंतर्गत विभाग में संचालित गतिविधियों की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ लें।