संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ काजल जावला की अध्यक्षता में सोमवार कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में समय-सीमा सह अंतर्विभागीय समन्वय संबंधी बैठक एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बैठक चर्चा की गई।
बैठक में दिए गए निर्देश
बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के संबंध में समीक्षा कर प्रभारी कलेक्टर ने प्राथमिकता की शिकायतों को फोर्स क्लोज़ न कराने और प्राथमिकता की शिकायतों पर विशेष ध्यान देकर संतुष्टिपूर्वक बंद करवाने के निर्देश भी दिए। नॉन अटेंडेंट एवं निम्न गुणवत्ता से शिकायत का बंद करवाने वाले विभागों प्रमुखो पर अर्थदंड लगाए जाने के भी निर्देश दिए ।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार मास डिवर्मिंग के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु 23 सितंबर 2025 मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के एक से 19 वर्ष के बच्चों तथा प्रजनन आयु वर्ग 19 से 49 वर्ष की महिलाओं ( गर्भवती माताओ और धात्री माताओं को छोड़कर) को शासकीय एवं समस्त प्राइवेट स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, मदरसों, छात्रावास, आदिवासी आश्रम शालाओ में कृमिनाशन किया जाएगा। प्रभारी कलेक्टर ने स्वास्थ्य, शिक्षा,महिला एवं बाल विकास और अन्य विभागो को सक्रियता से इस ओर कार्य करने का निर्देशित कर कहा कि कृमिनाशक दवा ज़रूरी है क्योंकि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बाधित कर सकता है, जिससे पोषण संबंधी कमियां,एनीमिया,कमजोरी और अन्य समस्याएं होती हैं।यह बच्चों को पोषक तत्वों का अवशोषण करने से रोकते हैं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं।
एनीमिया मुक्त भारत के तहत स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों के बच्चों में थेराप्यूटिक प्रबंधन अंतर्गत फोलिक एसिड की दवा वितरित की जाना सुनिश्चित करे।
पीएम आवास ग्रामीण/शहरी की प्रगति के संबंध में सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया कि प्रगतिरत कार्याे की जियो टैगिंग संबंधित कार्य एवं अप्रारंभ कार्याे की आरसीसी जारी कर शीघ्रता से कार्य पूर्ण करवाएं।
समग्र केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में प्रभारी कलेक्टर ने निर्देशित किया कि यह कार्य जीआरएस एवं सीएचओ द्वारा किया जाना है तथा समस्त जनपद पंचायत सीईओ किए जा रहे कार्याे की सतत मॉनीटरिंग कर प्रगति लाए एवं स्वयं फील्ड में जाकर इसका निरीक्षण भी करें।
आरबीएसके की टीम द्वारा समस्त छात्रावासों एवं आश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं सिकल सेल की जांच के संबंध में सीएमएचओ को निर्देशित किया कि संभाग स्तर से इस संबंध में लगातार समीक्षा की जा रही है अतः पृथक से बैठक में इसकी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करे।
अधिकारियों द्वारा छात्रावासो एवं आश्रमों के निरीक्षण के संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रतिवेदन की पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर संबंधित एसडीएम को भेजें ताकि सुधारात्मक उपाय किये जा सके।
जिले के 2 विकासखंडो पानसेमल और पाटी में चलाये जा रहे ‘‘पोषण क्लिनिक पायलट प्रोजेक्ट‘‘ के तहत आंगनवाडी
कार्यकर्ता,सहायिका,एएनएम,आशा कार्यकर्ता आदि यह सुनिश्चित करे कि आंगनवाडी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के आसपास के सभी सेम एवं मेम बच्चे चिह्नित हो एवं साथ ही केंद्रों पर पर्याप्त दवाइयों एवं जाँच उपकरणों की उपलब्धता हो। इस दौरान हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की भी लाइन लिस्ट तैयार करवाएं।
सभी एसडीएम, ईई पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी ऐसे रपटों, पुल-पुलिया जहां से पानी बहता है उन्हें चिह्नित कर एवं बैरिकेडिंग करवाना सुनिश्चित करे। साथ ही सूचना तंत्र को भी मजबूत करे।
राजपुर की ग्राम पंचायत वासवी में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इस हेतु विशेष शिविर लगाया जा रहा है इस संबंध में संबंधित समस्त अधिकारी सभी अवश्यक तैयारी सुनिश्चित करे ताकि कोई भी नागरिक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे एवं उसे सभी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके।
बैठक में अपर कलेक्टर केके मालवीय, प्रभारी एसडीएम बड़वानी रवि वर्मा,डिप्टी कलेक्टर शक्ति सिंह चौहान सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।विकासखंड स्तर से शेष अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।