संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य कुंदन राठौर के मार्गदर्शन में विद्यालय प्रांगण में इंटर हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग का सफल आयोजन किया गया।
विद्यालय की चारों हाउस शिवाजी हाउस, टैगोर हाउस, अशोक हाउस, रमन हाउस ने प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 60 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने खेल कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन किया ।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में क्रीड़ा शिक्षक सुमित सिंह का विशेष योगदान रहा तथा निर्णायक के रूप में आकांक्षा सिंह एवं मनीष पवार ने निष्पक्ष निर्णय देकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
बालक वर्ग में प्रथम स्थान अशोक हाउस तथा द्वितीय स्थान शिवाजी हाउस को प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में भी प्रथम स्थान अशोक हाउस तथा द्वितीय स्थान शिवाजी हाउस को प्राप्त हुआ। इस अवसर ने न केवल मेजर ध्यानचंद जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कीए बल्कि विद्यार्थियों को खेल भावनाए अनुशासन और टीमवर्क के साथ खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित भी किया।