
बिलाल खत्री
अलीराजपुर जिले के ग्राम फाटा वास्कल टंट्या मामा चौराहे पर आगामी 9 अगस्त को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे प्रति वर्ष अनुसार 9 अगस्त सुबह जननायक टंट्या मामा की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम कर स्थानीय सांस्कृतिक प्रस्तुति पश्चात वाहन रैली नानपुर होते हुए अलीराजपुर पहुंचेगी।
सामाजिक कार्यकर्ता जिला कोर कमिटी प्रमुख नितेश अलावा द्वारा बताया गया की जिलास्तरीय कार्यक्रम अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर रहेगा जिसमे जिले के मशहूर लोकप्रिय गायक पिरु भाई सोलंकी और पूरी टीम लाइव रोड़ शौ करेगी,
ढ़ोल मांदल की थाप पर विशाल सांस्कृतिक एकता महारेली का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में मेहरसिंह चौहान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आलीराजपुर,प्रवीण चौहान, संजय कलेश, सुनील सोलंकी, सुनील मंडलोई, राकेश चौहान,महावीर चौहान,प्रवीण रावत, सुरेश बघेल, सचिन बघेल, जीतेन्द्र कनेश,सहित समाज के युवा उपस्थित रहे और जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस को सफल बनाने की अपील की।
साथ ही जल्द ही टंट्या मामा मूर्तिस्थापना फाटा में प्रदेश स्तरीय उत्सव आयोजन की योजना पर चर्चा भी हुई।