
बिलाल खत्री
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में आज महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर पत्रकार, विद्वान लेखक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र जी की जयंती के अवसर पर एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विभिन्न मंत्रीगण, विधायकगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विधायक सेना महेश पटेल ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने मिश्र जी के सार्वजनिक जीवन, उनके आदर्शों एवं प्रदेश के विकास में उनके योगदान को याद किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक सेना महेश पटेल ने कहा,
“पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र जी का जीवन देशभक्ति, जनसेवा और नीति-निष्ठा का प्रतीक रहा है। मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने शिक्षा और प्रशासनिक सुधारों के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए। उनकी दूरदर्शी सोच आज भी हमें नव निर्माण की प्रेरणा देती है।”
श्रद्धांजलि सभा में मिश्र जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका तथा लेखन, पत्रकारिता व प्रशासनिक दक्षता के विविध आयामों को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।