संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री


अलीराजपुर के मदरसा बागे हुसेन में 11 बच्चों ने कुरआन शरीफ की पूरी दीनी तालीम हासिल की है। इन बच्चों की हौसला अफजाई के लिए मुस्लिम समाज जमात खाने में एक समारोह का आयोजन किया गया। प्रोग्राम कुर्आन शरीफ की तिलावत से आगाज किया गया।

मदरसा बागे हुसेन पिछले चार वर्षों से अलीराजपुर में दीनी शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस दौरान कुल 40 बच्चे कुरआन शरीफ की तालीम हासिल कर चुके हैं। आज के समारोह में 11 बच्चों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।

मदरसा के सदर परवेज नवाबी ने बच्चों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर सदर जामा मस्जिद के इम्तियाज खान, पत्रकार एवं या मीरा अल मदद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष गफ्फार खान ने भी बच्चों को बधाई दी और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।

समारोह में जामा मस्जिद के मुफ्ती साहब, नायब इमाम साहब, हाफिज सिराज, सैय्यद अस्फाक मियां, मदरसा के हाफिज राशिद, हाफिज सलीम और विशेष अतिथि रिटायर्ड प्रोफेसर कमालुद्दीन, एडवोकेट अनवर साहब, सलीम स्टाम्प वेंडर, जामा मस्जिद सदर इम्तियाज खान, पत्रकार गफ्फार खान, शकील भाई मेडिकल, इलियास गामा, सलाउद्दीन नवाबी, अमजद खान, एजाजुद्दीन और मदरसा कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमीज बाबा ने किया।

सम्मानित होने वाले बच्चों में मारिया इलियास अब्बासी, हूमेरा सईद पठान, हुमेरा तबरेज कुरैशी, वालिया फिरोज कुरैशी, अल्फिया इकबाल बागवान, अर्शीन अबरार मनिहार, बुशरा शहजाद बागवान, अर्श सईद कुरैशी, अंसार सादिक कुरैशी, रेहान सलाउद्दीन मकरानी और महक मोहसिन खान शामिल थे। सभी को शील्ड प्रदान की गई।

मदरसा बागे हुसेन कमेटी की सफल मेहनत के कारण अब तक कुल 40 मुस्लिम बच्चे कुरआन शरीफ की तालीम हासिल कर चुके हैं। मदरसा अलीराजपुर के समाज के सहयोग से चलाया जा रहा है।