
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कुक्षी मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता अभियान प खवाड़ा समापन अवसर पर नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम के अंतिम दिवस कार्यक्रम में आज कुक्षी में एसडीओपी सुनील गुप्ता थाना प्रभारी राजेश यादव एवं थाना स्टाफ के साथ नगर परिषद कुक्षी के कर्मचारीयो एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा नगर में जागरूकता मोटर साइकिल रैली निकाली गई सुनील गुप्ता एस डी ओ पी पुलिस थाना प्रभारी राजेश यादव नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक डॉ निर्मल कुमार पाटीदार महीमाराम पाटीदार के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना की।
रैली नगर के मुख्य मार्गी से गुजरते हुए स्लोगन जन जन का यही संदेश नशा मुक्ति हो हमारा मध्य प्रदेश के साथ एंव रैली का समापन पुलिस थाने कुक्षी में किया गया इस अवसर पर SDOP गुप्ताजी व थाना प्रभारी राजेश यादव ने नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का आभार ओ. पी. पाटीदार ने माना संचालन भूपेंद्र वर्मा द्वारा किया गया।