
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कुक्षी – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी में 16 जुलाई को नमस्ते दिवस के रूप में मनाया गया । संस्था प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिर्वी ने कहा कि नमस्ते हमारी प्राचीन भारतीय सनातन संस्कृति के विनम्रता के भाव का परिचय देता है । नमस्कार की प्रणाम भाव की परम्परा अनादि काल से हमारी संस्कृति का अंग रही है । इस अवसर पर संस्था की उच्च माध्यमिक शिक्षक कविता मुकाती , मनोज कुमार साधु , जगदीशचंद्र गुप्ता , विनय खामगांवकर तथा सोहन बृजवासी ने नमस्ते व नमस्कार के प्रणाम भाव पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पाश्चात्य संस्कृति के शब्दों के स्थान पर भारतीय संस्कृति के प्रणाम भाव नमस्ते को अपनाने तथा अन्य सभी को प्रेरित करने को कहा । कार्यक्रम में शाला का स्टॉफ तथा लगभग 700 छात्राएं उपस्थित थी