जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

खरगोन । प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, सहायक कलेक्टर जामदार फरहान इरफान एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 72 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती राठौर ने जनसुनवाई में नाराजगी जाहिर की गई और अनुपस्थित रहे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अब जो भी अधिकारी जनसुनवाई में अनुपस्थित रहेगा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

जनसुनवाई में भगवानपुरा तहसील के ग्राम पंचायत दामखेड़ा निवासी शैरू पिता ध्यानसिंग ने पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अन्य व्यक्ति के खाते में डालने की शिकायत लेकर आया था। शैरू का कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र सूची में नाम दर्ज है और पहली किश्त की स्वीकृति भी हो चुकी है, लेकिन पंचायत रोजगार सहायक और सचिव ने गलती से यह राशि शैरू पिता कमल के खाते में भेज दी। एक माह से लगातार शिकायत करने पर भी उन्हें उनकी किश्त की राशि नहीं मिल पाई है। अतः उन्हें आवास योजना की प्रथम किस्त दिलाई जाएं ताकि व अपने अधुरे मकान का निर्माण पूरा कर सके। 

खरगोन के शास्त्री नगर निवासी सुधीर कोरेकर अपने पुत्र गौरव कोरेकर का गोविंद गुरुकुल स्कूल बृज विहार टाउनशिप खरगोन द्वारा टीसी नहीं देने की शिकायत लेकर आये थे। सुधीर का कहना था कि पुत्र गौरव पिछले वर्ष यानी 2024 में कक्षा दूसरी में अध्ययन रहा था, जिसकी सालाना फीस जमा कर दी गई थी। लेकिन इस वर्ष पैसों की कमी होने के शासकीय स्कूल में अध्यनरत करवाना चाहता हूं। लेकिन स्कूल द्वारा फीस की मांग कर परेशान कर रहे हैं। विगत डेढ़ माह से परेशान हो रहा हूं मेरे बच्चे का भविष्य खराब हो रहा है। अतः मुझे स्कूल से टीसी दिलाई जाए। 

महेश्वर तहसील के ग्राम बाकानेर निवासी मांगीलाल भील पिता मानसिंह ने अपनी कृषि भूमि खसरा नंबर 1 रकबा 10.133 पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए बताया कि कालू पिता सुखराम, नन्नू पिता सुखराम व मनोज पिता नन्नू द्वारा उनकी 6 एकड़ कुएं वाली जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। मांगीलाल का कहना है कि इस संबंध में कई बार तहसीलदार व जनसुनवाई में शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अनावेदकों द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकियां भी दी गईं, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर महेश्वर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।इसी प्रकार अन्य आवेदकों की समस्याओं को भी सुना गया।