शेख़ नसीम : भोपाल / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 78 अपनी दुर्दशा और बदहाली पर आँसू बहा रहा है और अपनी कहानी बयान कर रहा है वर्तमान स्थिति यह है कि क्षेत्र के रहवासी बेहद ही दयनीय स्थिति में जीवन यापन करने को मजबूर हैं, जिसकी जीती जागती तस्वीरें और वीडियो आपके सामने हैं।

पिछले 20 वर्षों से हर संवैधानिक पद चाहे वह विधायक, महापौर, सांसद और मुख्यमंत्री सभी भाजपा के हैं केवल पार्षद कांग्रेस का है। लेकिन सभी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे है और वार्ड 78 की हालत को देखकर भी अनदेखा कर रहे है।वार्ड 78 के लगभग सभी क्षेत्रों में रोड और नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से जनता वंचित है क्षेत्र में जगह-जगह जल भराव की स्थिति बन रही है, जिससे बदबू, कीचड़ और कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं, जनता को आवाजाही में बहुत परेशानी हो रही है बच्चे स्कूल जाने के लिए कीचड़ नाले के गंदे पानी से होकर गुज़रना पड़ रहा है। इस और सरकार एवं नगर-निगम का कोई ध्यान नहीं है।जनता की सरकार से यही विनती हैं कि वार्ड 78 के सभी क्षेत्रों में रोड व नाली निर्माण कार्य कराया जाए जिससे कि इन सभी समस्याओं से जनता को निजात मिल सके। सरकार द्वारा जनता से हर प्रकार का टैक्स वसूला जा रहा है लेकिन उसके बदले में सरकार द्वारा जनता को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है।