शेख़ नसीम : कोटा / हिन्दू मुस्लिम सद्भावना एकता मंच के कोऑर्डिनेटर आबिद खान सर ब्राह्मण समाज सचिव नितिन गौतम गुल मन रसूल रहबर कॉम शहर ए मुफ्ती मुफ्ती शमीम अशरफ रजवी साहब की अगवाई में नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी कार्यालय कोटरी स्थित हिंदू मुस्लिम सद्भावना एकता मंच से हलीम वितरित किया हाडोती के वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने बोला है |

सभी समाज और सभी धर्म आपस में मिलजुल के रहना चाहते हैं कुछ राजनीतिक दृश्य और कुछ उपाय फैलाने वाले समाज में कुल नीति बनाने वालों को आज हमने हिंदू मुसलमान एकता मन से यह संदेश दिया है कि हम एक थे एक हैं एक रहेंगे जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया है लोगों की सेवा करना और सदैव उनके काम के लिए तात्पर्य रहना ही हर धर्म की नीति है और इसी पर चलना हमारा अधिकार है शहर ए मुफ्ती जब मुक्ति शमीम अशरफ राजवीर साहब ने बोला है |

इंसान को अपने अंदर की बुराई मार के अच्छाई के साथ जीना चाहिए जीव जंतु से लेकर मानव तक की रक्षा और उनका सम्मान करना चाहिए मनुष्य कोई भी हो एक मनुष्य के दूसरे मनुष्य के काम आना सद्भावना रखना ही धर्म का प्रतीत है, लंगर वितरित कार्यक्रम के अंदर आबिद खान नितिन गौतम लियाकत अली अख्तर अली शहाबुद्दीन मौलाना इमाम जाफर साहब मुफ्ती शमीम अशरफ साहब कैचर भैया अशफाक खान नावेद खान उस्मान खान आमिर खान सलीम खान सलमान खान एजाज खान मोहित शंकर युवराज गौतम राहुल नरेंद्र प्रवीण यासमीन खान ममता शर्मा माया मेहता आकांक्षा शर्मा उपस्थित थे