कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जिलावासियों से की अपील

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री


खरगोन । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा की 15 जुलाई से जिले में ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ 15 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत हो रही है। उन्होंने सभी नागरिकों से खरगोन जिले को नशामुक्त बनाने में सहयोग करने एवं नशे की लत से ग्रस्त व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र अथवा अस्पताल पहुंचाने में मदद करने की बात कही ।

वही कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक नुकसान से लोगों को अवगत कराएं। साथ ही विद्यार्थियों, युवाओं, श्रमिकों, व्यवसायियों, काश्तकारों आदि को गुटखा, तंबाकू, गांजा, पाउडर वाले और केमिकल युक्त नशे और व्यसन से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग से बचने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। नशा छोड़ना, नशीली वस्तुओं का सेवन नहीं करना ये सब आपके हाथ में है। हमारा है यही संदेश, नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश।