best news portal development company in india

38 दिवसीय बुक कीपर कंप्यूटर अकाउंटिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन

SHARE:

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

        खरगोन। स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खरगोन द्वारा 38 दिवसीय कंप्यूटर अकाउंटिंग प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक सुमेर सिंह सोलंकी एवं एनआरएलएम डीएम स्किल श्रीमती रीना गुप्ता उपस्थित रही। एलडीएम श्री सोलंकी एवं श्रीमती गुप्ता द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरण किए गए। इस दौरान उनके द्वारा आरसेटी संस्था का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिला सिलाई प्रशिक्षु एवं कंप्यूटर अकाउंटिंग के प्रशिक्षुओं से चर्चा की और आरसेटी की व्यवस्थाओ की जानकारी ली तथा उन्हें अपने स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने को कहा गया।इस अवसर पर एफएलसी काउंसलर श्री जिराती, आर सेटी फैकल्टी रमेश वास्केल, गणेश राठौड़ ऑफिस असिस्टेंट राजकुमार कांडे एवं अटेंडर  दीपक यादव उपस्थित रहे।


टू व्हीलर रेपयरिंग एवं मोबाइल रिपयरिंग प्रशिक्षण के लिए पंजीयन 12 जून तक

   बैंक आँफ इंडिया-आर सेटी खरगोन’ में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण एवं बायोमेंट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य 13 जून 2025 से 30 दिवसीय टू व्हीलर रेपयरिंग एवं 30 दिवसीय मोबाइल रिपयरिंग का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष होना चाहिए। प्रशिक्षण के लिए 31 मई से 12 जून तक पंजीयन के लिए आरसेटी स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जुलवानिया रोड सुतमिल कालेज के पास खरगोन में आना अनिवार्य है। इसके लिए प्रशिक्षण पहले आये पहले पाओ के आधार पर होगा। पंजीयन के लिए आवेदकों को आधार कार्ड, अंकसूचि, 03 पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पास बुक, राशन कार्ड, जाब कार्ड, एनआरएलएम एसएचजी, मिशन अन्त्योदय, पीआईपी, एसईसीसी लिस्ट में नाम होना एवं प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र इनमे से कोई एक को लाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण संबंधित अधिक जानकारी के लिए इन मोबाइन नंबर 9691561111, 8966855956, 7509226816, 8225036250, 8827434794 पर संपर्क किया जा सकता है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *