best news portal development company in india

पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दो दिन पहले शराब कंपनी के मैनेजर पर जानलेवा हमला करने वाले आदतन आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता

SHARE:

 

 धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

धार पुलिस को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शराब कंपनी के मैनेजर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।

आरोपी मनीष उर्फ मनिया पूर्व में भी हत्या के प्रयास में जा चुका हैं जेल।

आरोपी मनीष उर्फ मनिया पर मारपीट,हत्या का प्रयास व अवैध शस्त्र रखने सहित थाना कोतवाली धार में पंजीबद्ध हैं कुल 03 अपराध।

प्रकरण के आरोपी अजय उर्फ अज्जु माईकल पर पूर्व में थाना कोतवाली व नौगांव में अवैध शराब परिवहन व मारपीट सहित पंजीबद्ध हैं कुल 04 अपराध। 

धार अनुभाग स्तर पर गठित टीम व्दारा चारो आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। 

          दिनांक 29.05.2025 को फरियादी स्वप्नील उर्फ सोनू जो श्री शार्दुल शराब कंपनी धार में मैनेजर हैं अपनी कंपनी के साथियों के साथ शराब दुकानों से कलेक्शन हेतु बोलेरो वाहन से जाने के दौरान आरोपी अज्जु, मनीष लखन, भरत व्दारा वाहन से रास्ता रोककर फरियादी पर तलवार, फालिये से जानलेवा हमला कर वाहन में तोडफोड कर नुकसान किया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली धार पर अपराध क्रमांक 277/2025 धारा 126(2), 296, 109, 115(2),351(2),324(5),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामले को पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री गीतेश कुमार गर्ग के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार  व उनि प्रशांत गुंजाल सायबर शाखा प्रभारी धार को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

              अनुभाग स्तर पर गठित पुलिस की अलग-अलग टीमों व्दारा आरोपियों की गिरफ्तार हेतु सूचना संकलन कर दबिशे दी गई। आज दिनांक को मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त होने पर अनुविभागीय स्तर पर गठित टीम व्दारा आरोपी अज्जु माईकल, मनीष उर्फ मनीया, लखन पांचाल, भरत उर्फ आशीष निवासीगण धार को छोटा नागदा पर घेराबंदी कर पकडा गया व अभिरक्षा में लेकर थाने लाया गया हैं। आरोपियों से घटना के संबंध में विभिन्न पहलूओं पर पुछताछ की जा रही हैं । 

क्र. गिरफ्तार आरोपियों के नाम

01 मनीष उर्फ टोनी उर्फ मनिया पिता रमेशचन्द्र बसोड उम्र 31 वर्ष निवासी अर्जुन कालोनी धार

02 अजय उर्फ अज्जू उर्फ माईकल पिता रामसिंह उम्र 29 वर्ष निवासी शुक्ला कालोनी धार

03 भरत पिता संजय शिंदे उम्र 27 वर्ष  निवासी कुम्हार गड्डा धार

04 लखन पिता राजेश पांचाल उम्र 28 वर्ष निवासी सुनारेखेडी थाना नौगांव धार

    सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार, उनि प्रशांत गुंजाल सायबर सेल प्रभारी, सउनि निलेश यादव, सउनि अनिल शर्मा, प्रआर. आशिफ शेख, प्रआर. सुनिल यादव, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेश चौहान, प्रआर. बलराम भंवर, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. भानुप्रताप, आर. रोहित नरगावे, आर. शुभम सिंह जादौन की महत्वपूर्ण भुमिका रही

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *