best news portal development company in india

जीडीसी में ज्ञान उत्सव लोक सांस्कृति परंपरा का संगम थीम वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारंभ

SHARE:

 

इक़बाल खत्री 

   खरगोन। ज्ञान उत्सव लोक सांस्कृति परंपरा का संगम थीम के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय खरगोन में वार्षिक उत्सव का आरंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण एवं लोंगेवाला के शहीदों की मिट्टी को नमन करके किया। 

   कार्यक्रम में निमाड़ के प्रथम पद्मश्री प्राप्त श्री जगदीश जोशीला को महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। श्री जोशीला ने छात्राओं से निमाड़ी भाषा में ही संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मां निमाड़ी को समृद्धि देने तथा जिस मिट्टी में जन्म लिया उसका कर्ज माथे पर है, उसे उतारने और निमाड़ी को भाषा के रूप में स्थान दिलाने के लिए वचनबद्ध हूं। श्री राकेश गीते ‘रागी’ को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा पुरष्कृत करने पर महाविद्यालयीन परिवार की ओर से समस्त अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

     विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने अपने उद्बोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं को प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालय के छात्राओं को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया। कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि इंदौर संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉक्टर आरसी दीक्षित ने छात्राओं के साथ अपने छात्र जीवन के संस्मरण को साझा किया और कहा कि मेहनत के बिना सफलता पाना कठिन है। कठिन परिश्रम के द्वारा ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। 

     संस्था प्राचार्य डॉक्टर आरके यादव की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव आरंभ हुआ। अतिथियों का परिचय कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सेवंती डाबर ने प्रस्तुत किया। अतिथियों के सम्मान पत्र का वाचन डॉ ममता गोयल एवं डॉ पवन नामदेव द्वारा किया गया। डॉ आरके यादव द्वारा स्वागत भाषण एवं वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। जिसे अतिथियों द्वारा पूरा करने का वचन दिया गया।

   कार्यक्रम की अगली कड़ी में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस वर्ष महाविद्यालय में दो सेमिनार एवं वेबीनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन की स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार संस्था प्राचार्य डॉक्टर आरके यादव द्वारा माना गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनुराधा ठाकुर ने किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय  स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *