best news portal development company in india

विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व तभी संभव हम जीवन पर्यन्त तंबाकू से छुटकारा करें

SHARE:

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

            खरगोन ।  जिला प्रशासन एवं एमपीव्हीएचए कबीर लोक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में एसपी आफिस में समस्त स्टाफ कर्मचारियों के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में विचार रखते हुए एडिशनल एस पी ग्रामीण शकुंतला रूहल  ने कहा कि युवाओं का भविष्य बचाना है। तंबाकू और तंबाकू से बने उत्पाद पाऊच गुटखा स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक है। हम सबको सामुहिक प्रयास से समाज को बचाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व तभी संभव हम जीवन पर्यन्त तंबाकू से छुटकारा करें। 

          कार्यक्रम समन्वयक केबी मंसारे ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू सेवन हो जाती है। हमें इसके दुष्परिणाम से अवगत होना हैं। इस अवसर पर तंबाकू निषेध फोल्डर का विमोचन किया गया। एसपी शकुंतला रूहल का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज सेवी दिलिप पंचोली, काजल यादव, निरि, सुखदेव मुजाल्दे, उपनिरीक्षक देवेन्द्र वर्मा, सह उपनिरीक्षक रमेश बडगुजर, संतोष पाटीदार का सहयोग रहा। अंत में तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *