best news portal development company in india

गोगावां में शीतला माता मंदिर में महाआरती शांति पूर्ण सम्पन्न

SHARE:

 

इक़बाल खत्री 

                खरगोन। जिले के गोगावां में  शीतला सप्तमी के उपलक्ष में शीतला माता मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया था। यह आयोजन पिछले 21 वर्षों से किया जा रहा है। महाआरती सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। चैत्र मास की सप्तमी पर प्रतिवर्ष शीतला माता मंदिर में यह महाआरती होती है, इसका मुख्य उद्देश्य मंदिर के सामने   जामा मस्जिद द्वार पर बनी गुंबद को हटवाना है। जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।शीतला माता की महाआरती को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी विशेष व्यवस्था की गई थी ,आज शुक्रवार है जुमाअ की नमाज और शीतला माता महाआरती एक ही दिन होने पर प्रशासन द्वारा भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी गई । सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। खरगोन जिले के अतिरिक्त अन्य जिलों से भी पुलिस बल बुलवाया गया था। तय समय पर शीतला माता  महाआरती प्रारंभ हुई । पिछले 21 वर्षों से यह अनवरत जारी है। शीतला माता मंदिर में महाआरती को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी । नगर के मुख्य मार्ग को भगवा पताको से सजाया गया था। महाआरती से पूर्व नगर के मुख्य चौराहे पर धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिनसे नर्मदे हर बाबा,बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख मंगलेश सोनी, विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा, विहिप जिला अध्यक्ष नितिन मालवीया,जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर,प्रखंड अध्यक्ष राजू झड़ाने, समाजसेवी अमित गुप्ता,मंच पर मौजूद थे। मुख्य वक्ता मंगलेश सोनी ने सर्व प्रथम गोगावां वासियों को गणगौर नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।उसके पश्चात कहां की पूरे विश्व ने देखा किस प्रकार कुंभ के आयोजन में करोड़ों की संख्या में हिंदू समाज अपने जातिगत भेदभाव को भूलकर हिन्दू नाते मां गंगा में डुबकी लगाता है । सनातन धर्म की जिम्मेदारी को निर्वहन करता है। मेले में हिंदू समाज श्रद्धा के भाव से आता है।उसको पता है कि उसको कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा । फिर भी हर वर्ग हर क्षेत्र हर जाती का हिंदू समाज कुंभ में जाता है।सारा विश्व हमारी संस्कृति के आगे आज नतमस्तक हो रहा है। क्योंकि कई देशों की इतनी जनसंख्या नहीं होगी जितने श्रद्धालुओं ने इस महाकुंभ में मां गंगा नदी में स्नान किया है। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र कानूनगो ने किया। धर्म सभा के बाद महाआरती दोपहर 12:15 बजे सम्पन्न हुई। विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी,जिला उपाध्यक्ष मुकेश यादव,जिला संयोजक विजय वर्मा,जिला कोषाध्यक्ष राजेश सोनी,जिला धर्मप्रसार प्रमुख अमित अवस्थी,प्रखंड मंत्री चंद्रपाल सिंह चौहान,प्रखंड संयोजक लक्की गुप्ता,विनायक कदम, राहुल बावने,गुंजन नरिया,मयंक राठौड़, पुष्कर गुप्ता,मिलिंद एवं प्रखंड नगर के पदाधिकारी उपस्थित थे।आयोजन समिति ने पुलिस प्रशासन एवं व्यवस्था में लगे सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *