best news portal development company in india

खरगोन पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

SHARE:

 

 जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

थाना बिस्टान पर किया अवैध गांजे के परिवहन करने पर प्रकरण पंजीबद्ध,

अवैध गांजे का परिवहन करते 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार,

आरोपी के कब्जे से कुल 08 किलो 850 ग्राम गांजा जप्त,

कुल जप्तशुदा गांजे की कीमत लगभग 2,50,000/-रुपये।

   खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । 

    उक्त निर्देशों के परिपालन में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारत्मय में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर थाना बिस्टान पर अवैध मादक पदार्थ गांजे का परिवहन करने वाले 02 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

    दिनांक 31.05.2025 को थाना बिस्टान पर मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि, 02 व्यक्ति काले रंग की नीले पट्टे वाली बिना नंबर की प्लेटिना मोटर साईकिल पर बीच में पीले रंग की प्लास्टिक की थैली में अवैध गांजा लेकर सिरवेल तरफ से बिस्टान तरफ आ रहे है । मुखबीर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना बिस्टान से पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर की सूचना से अवगत करवा कर बिस्टान-सिरवेल रोड़ ग्राम बन्हूर पुलिया के पास रवाना किया गया ।

    पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर वहां से गुजरने वाली मोटरसाइकलों पर नजर रखी गई व मुखबिर के बताए हुलिये की मोटरसाइकल के आने का इंतजार किया,कुछ देर इंतजार के बाद पुलिस टीम को एक बिना नंबर की प्लेटिना मोटर साईकिल आते दिखाई दी जिसे  घेराबंदी कर रोका । रोके गए दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम लालसिंह पिता जुवानसिंह वास्कले एवं राजू पिता लाडका वास्कले दोनो निवासीयान कुम्हारबेडी चौकी सिरवेल थाना भगवानपुरा का होना बताया, जिनके बीच मे एक थैली रखी होना दिखाई दी, जिसे खोल कर चेक करने पर उसमे पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । पुलिस द्वारा लालसिंह एवं राजू से गाँजा रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज व लाईसेंस के होने का पूछने पर उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया ।

    पुलिस ने मौके पर से लालसिंह एवं राजू के कब्जे से कुल 08 किलो 850 ग्राम गांजा कीमत लगभग 2,50,000/-रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त किया  व आरोपी लालसिंह एवं राजू के विरुद्ध थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 120/25 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

    उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव  राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बिस्टान निरीक्षक  इलापसिंह मुजाल्दे के नेतृत्व मे उनि संतोष कुमार कैथवास, उनि ममता वास्केल, कावा प्र.आर. सतीशसिंह कुशवाह, प्रआर. मोतीलाल अश्के, प्रआर  मुकेश यादव, आर. राहुल आटपाडकर, आर. अनिल, आर. विनायक, आर यशपाल यादव,आर. दुर्गेश मादगे व थाने के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *