best news portal development company in india

जनसुनवाई में आए कुल 53 आवेदन आए

SHARE:

    धार,ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

                धार 15 अप्रैल 2025/ सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम अष्विनी कुमार रावत, एसडीएम रोशनी पाटीदार ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए।

   इस जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, अतिक्रमण हटाने, अवैध कब्जा हटवाने, मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, बिजली बिल माफ करने, आर्थिक सहायता का लाभ दिलाने, समयामान वेतन एरिया राशि का भुगतान करवाने इत्यादि संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।

भारत सरकार की आरएएमपी योजना के संबंध में कार्यशाला 16 अप्रैल को

     धार, 15 अप्रैल 2025/ महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग म.प्र. शासन के अंतर्गत भारत सरकार की आरएएमपी योजना को प्रदेश में कियान्वित किये जाने के लिये म.प्र. लघु उद्योग निगम नोडल एजेंसी के सहयोग से एक दिवसीय वर्कशॉप 16 अप्रैल को जिला पंचायत सभागृह में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी। उक्त वर्कशॉप में धार जिले की समस्त एमएसएमई इकाईयां का वर्कशॉप में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया है। उक्त वर्कशॉप निःशुल्क है, जिसमें एमएसएमई इकाईयों को भारत शासन की आरएएमपी योजना एवं स्टार्टअप स्कीम एवं एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2025 एवं म.प्र. भूमि, भवन, प्रबंधन नियम 2025 एवं अन्य योजनाओं के संबंध में अवगत कराया जायेगा।


आवेदन 25 अप्रैल तक आमंत्रित

     धार, 15 अप्रैल 2025/ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गरडावद के प्राचार्य ने बताया कि  (सीबीएसई सम्बद्ध) में सत्र 2025-2026 के लिए रिक्त सीटों के विरुद्ध कक्षा सातवीं, आठवीं एवं कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु (केवल अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु विद्यार्थियों की सूची (पैनल) तैयार की जानी है। इन सभी कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा (EMRSLT) का आयोजन 28 अप्रैल को प्रातः 10 बजे किया जायेगा। विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र विद्यालय से प्रातः 10बजे से दोपहर 3 तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिये उक्त विद्यालय में संपर्क कर सकते है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *