भारतीय अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यन न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जिला जज होंगे। वह इस खंडपीठ में सेवा देने वाले पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश भी होंगे। सीनेट न्यायपालिका समिति ने इसकी पुष्टि की है।