
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
20 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकार्पण
कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया त्रिवेणी रोपण और गौ पूजन
खरगोन। कसरावद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलगाँव अंतर्गत ढालखेड़ा स्थित अन्नपूर्णा आश्रम में मंगलवार को नर्मदा घाट निर्माण और 20 लाख रुपये की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकार्पण किया गया। यह सड़क अन्नपूर्णा आश्रम को सीधे नर्मदा घाट से जोड़ती है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। यह परियोजना 15वें वित्त आयोग की जिला पंचायत अध्यक्ष निधि और मनरेगा योजना के तहत पूरी हुई है।
कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया लोकार्पण
लोकार्पण समारोह की मुख्य अतिथि खरगोन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई भारतसिंह तंवर एवं कलेक्टर भव्या मित्तल रही। आश्रम के गुरुदेव परमपूज्य सच्चिदानंद महाराज, पंडित सूर्यप्रकाश पौराणिक, पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, सीईओ जनपद पंचायत कसरावद रीना किराड़े सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण और गौ पूजन भी हुआ
इस दौरान नर्मदा पूजन के बाद कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने आश्रम परिसर में नर्मदा किनारे त्रिवेणी का पौधा रोपण किया, जिसका उद्देश्य प्रकृति को सुंदर और हरा-भरा बनाने का संदेश देना था। उन्होंने गौ माता का पूजन भी किया और उन्हें गुड़ व चने खिलाए।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
यह सड़क लंबे समय से ग्रामीणों की मांग थी। कच्ची सड़क होने के कारण बारिश के मौसम में नर्मदा घाट पर स्नान के लिए जाने वाले लोगों को भारी परेशानी होती थी। सड़क परियोजना में 15वें वित्त आयोग से 17.20 लाख रुपये और मनरेगा से 2.80 लाख रुपये का योगदान दिया गया है। लोकार्पण के दौरान, कलेक्टर भव्या मित्तल ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनके जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।