धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कुक्षी – पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से कुक्षी के कब्रिस्तान परिसर में मुस्लिम समाजजनों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजजनों ने विभिन्न प्रकार के छायादार और औषधीय पौधे लगाए और उनकी देखरेख का संकल्प भी लिया

इस अवसर पर समाज के बुजुर्गों और युवाओं ने मिलकर पौधों को लगाने के साथ-साथ यह संदेश भी दिया कि पेड़-पौधे न केवल पर्यावरण संतुलन में सहायक हैं बल्कि यह कब्रिस्तान जैसे पवित्र स्थलों को शुद्ध व शांत बनाते हैं इस मौके पर एहले इस्लाम सुन्नतवल जमात सदर शाहजहां खान तहसील सदर सरफराज खान गब्बर सेकेट्री वारिश शाह पूर्व शहर सदर नवाज मंसूरी नायब सदर शेरू शाह नायब सदर इमरान मंसूरी पार्षद फिरोज मंसूरी आगाज फाउंडेशन सदर वसीम कुरैशी हाजी हातिम शाह आरिफ मनियार सईद अनवर खान सलीम बाबा इरशाद खान मौजूद रहे