
कांग्रेसी नेताओं ने शिक्षा विभाग मैं हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की
संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले में खाद-बीज ओर किसानो की समस्या, राशन की समस्या, जिले में बदहाल सड़कों, लचर स्वास्थ्य सेवाऐ, जिले मे खाद सेंटर बढ़ाने, बिजली की व्यापक समस्या, शिक्षा विभाग में भारी भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बेडेकर को ज्ञापन सौपा। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह समस्या हल नहीं होगी तो आगामी 20 अगस्त को विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेता शामिल होंगे।
कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे कांग्रेसी
इसके पूर्व कांग्रेसी नेता दाहोद नाके स्थित टंट्या मामा स्मारक पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की । यहां से कांग्रेस नेता महेश पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर के नेतृत्व मे सेकड़ो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे ओर यहां कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए । यहां पर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मुकेश पटेल एवं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा की भाजपा के राज्य में किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा है, जिले की सड़के बदहाल हो चुकी है । जिला मुख्यालय के अस्पताल पर स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है, इलाज के लिए मरीज परेशान हो रहे, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। भाजपा के राज मे गरीब वर्गों को राशन नहीं मिल पा रहा है, राशन की जमकर कालाबाजारी की जा रही है, कोई सुध लेने वाला नहीं है ।
शिक्षा के मंदिर में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है
इस दौरान कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने जिला प्रशासन को आड़े हाथो लेते हुवे कहा की शिक्षा के मंदिर में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, लेकिन हम बर्दास्त नहीं करेंगे, जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए आला अफसर व कर्मचारी की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। यहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एडीपीसी रामानुज शर्मा द्वारा जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है, जिसकी जांच की जाना चाहिए । शर्मा की करतूत उजागर होने के बाद भी इस भ्रष्ट कर्मचारी को कतिपय अधिकारी बचाने में लगे हुए है। जबकि इस कर्मचारी व उसकी पत्नि दोनों ने माननीय हाईकोर्ट को झूटी जानकारी देकर अपने ट्रांसफर पर स्टे लिया है। कांग्रेसी नेता पटेल ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी को अधिकारी संरक्षण देना बंद करे और उसे वापस मूल संस्था में भेजे व इसके खिलाफ हायकोर्ट को झूटी जानकारी देने के खिलाफ प्रशासनिक व विभागीय जांच कार्यवाही कर तत्काल प्रभाव से निलंबित करे। इस दौरान पटेल ने जिला प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दीवान, डॉ.आराम पटेल, सरदार अजनार, कैलाश चौहान, तरुण मंडलोई, मदन डावर, कमलेश पचाया, अमान पठान, अंगरसिंह चौहान, भरतराज जाधव,शब्बीर भाई, धनसिंह चौहान, इरफ़ान मंसूरी सहित बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।