जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

नियोक्ताओं को एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इनसेंटिव (ईएलआई) योजना से कराया अवगत

खरगोन । शासकीय आई.टी.आई उमरखली रोड़, खरगोन में युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु 05 अगस्त को जिला स्तरीय संयुक्त रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश सिंह के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बालकृष्ण पाटीदार द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

 युवा संगम में निजी कम्पनियों- कृषिधन बायोकेयर प्रा.लि. इंदौर, पी.जी. इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमि अहमदनगर, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस खरगोन, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमि खरगोन, कल्पतरू प्रोजेक्टस् इंटरनेशनल लिमि पुना, व्हीई कमर्शियल लिमि पीथमपुर, आईसीए एडु स्कील प्रा.लि. खरगोन द्वारा कुल 174 युवाओं का रोजगार हेतु प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा राशि रू. 565.8 लाख, उद्योग विभाग द्वारा राशि रू. 628.4 लाख, अन्त्यावसायी विभाग द्वारा राशि रू. 16.4 लाख, म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा राशि रू. 340.5 लाख, उद्यानिकी विभाग द्वारा राशि रू. 184.84 लाख का ऋण युवाओं को व्यवसाय स्थापित करने हेतु कुल राशि रूपये 1735.94 लाख स्वीकृत/वितरित किये गये हैं। भारत सरकार मछली पालन विभाग नई दिल्ली द्वारा संचालित धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान अंतर्गत मत्स्य विभाग में प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना मेें अनुसूचित जनजाति वर्ग के मत्स्य कृषकों को मछली विक्रय एवं स्वरोजगार हेतु राशि 27 लाख रुपये की कुल 40 मोटरसाईकिल विथ आईसबॉक्स का वितरण किया गया। 

इस आयोजन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीतिबाला सस्ते, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धनंजय शुक्ला, सहायक संचालक मत्स्योद्योग रमेश मोर्य, प्राचार्य शासकीय आई.टी.आई. हितेषी सुरागे, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग धर्मेद्र गांगले, उपायुक्त सहकारिता के.आर. अवासे, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत बापू सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। 

युवा संगम में भाग लेने वाले नियोक्ताओं को शासन द्वारा चलाई जा रही एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इनसेंटिव (ईएलआई) योजना से अवगत कराया गया, जिसमें ईपीएफओ के साथ पंजीकृत नियोक्ताओं को अतिरिक्त रोजगार पैदा करने के लिए दो साल की अवधि के लिए ईपीएफ वेतन स्लैब के आधार पर 3,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी। ईपीएफओ के साथ पंजीकृत पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को एक महीने का ईपीएफ वेतन 15,000 रुपये तक दो किस्तों में दिया जाएगा। साथ ही नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत विधायक श्री पाटीदार द्वारा उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम पश्चात धनंजय शुक्ला महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खरगोन द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।