best news portal development company in india

सेना ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ शुरू किया अभियान, मुठभेड़ में एक गिरफ्तार

SHARE:

सेना ने शनिवार को हिंसाग्रस्त मणिपुर की इंफाल घाटी में उग्रवादियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया। इस दौरान मोंगचम इलाके में मुठभेड़ में एक उग्रवादी घायल हो गया। सेना की स्पीयर कॉर्प्स (Spear Corps) के प्रवक्ता ने बताया कि घायल उग्रवादी को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को तड़के बिष्णुपुर के क्वाक्ता में हुई हिंसा की घटना के बाद कई ऑपरेशन शुरू किए गए। एक तलाशी अभियान के दौरान भारतीय सेना की टुकड़ी पर शनिवार शाम लगभग 5.30 बजे मोंगचम में सशस्त्र उग्रवादियों ने गोलीबारी की। सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी में केआईए समूह से संबंधित एक सशस्त्र उग्रवादी गोली लगने से घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। जबकि अन्य भागने में सफल रहे। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल सेना का ऑपरेशन जारी है।
बता दें, मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में ताजा हिंसा में शुक्रवार रात उग्रवादियों ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रतिशोध में भीड़ ने बिष्णुपुर जिले के उखा तम्पक में कई घरों को जला दिया। दोबारा हिंसा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बिष्णुपुर व चुराचांदपुर में सुबह 10:30 बजे से कर्फ्यू लगा दिया। 

क्वाक्ता के पास पुलिस और उग्रवादियों के बीच शनिवार सुबह गोलीबारी हुई। इसमें एक पुलिस कर्मी के चेहरे पर कुछ चोटें आईं। इसके अलावा दो और लोग घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के लिए इंफाल ले जाया गया। वे खतरे से बाहर हैं। वहीं, 27 विधानसभा क्षेत्रों की समन्वय समिति द्वारा बुलाई गई 24 घंटे की हड़ताल से इंफाल घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। 

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *