best news portal development company in india

वृद्धाश्रम में पहुंची न्यायाधीश वृद्ध जनों की समस्याओं पर लिया संज्ञान

SHARE:

 

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

खरगोन।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश  अखिलेश जोशी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव वरिष्ठ खंड न्यायाधीश सुश्री प्रीति जैन ने महेश्वर वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर वृद्ध जनों को वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी जानकारी प्रदान की एवं नालसा आपदा पीड़ितों, संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर जागरूकता, निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता एवं नालसा की 15100 हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी दी गई। इस अवसर पर वृद्धजनों से सीधी बातचीत में उनकी कई समस्याएं सामने आई जिनके निराकरण के निर्देश प्रबंधक को दिए गए। उन्होंने वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं को भी देखा भोजन पानी बिजली आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर एलएडी सीएस असिस्टेंट निशा कौशल, पीएलवी दुर्गेश राजदीप, जोजू मुरियाडन उपस्थित रहे।

मध्यस्थता के लिए भी किया जागरूक

महेश्वर सिविल न्यायालय के आयोजित मध्यस्थता जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने मध्यस्थता की प्रक्रिया के बारे में बताया कि मध्यस्थता के माध्यम से जब समझौता होता है तो दोनों पक्षों को बराबर न्याय मिलता है, इससे आपसी बैर नहीं रहता और दोनों पक्ष का समय और धन भी बचता है। इसलिए मध्यस्थता के माध्यम प्रकरणों को सुलझाने के सभी को सहयोग करना चाहिए।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई