best news portal development company in india

उदयगढ पुलिस ने 24 घण्‍टें के भीतर चोरी का पर्दाफॉश आरोपी को गिरफतार कर मश्रुका बरामद करने मे सफल

SHARE:

 

तहसील ब्यूरो शाहरुख खत्री

       थाना उदयगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छारवी में दिनांक 13.05.2025 की रात्रि अज्ञात बदमाश के द्वारा बडी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना पर फरियादी  चमसिंह पिता  जुरसिंह, निवासी ग्राम छारवी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 13 मई 2025 की रात्रि उनके फलिये में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित होने के कारण उनके दोनों पुत्र विवाह स्थल पर उपस्थित थे तथा वे स्वयं, उसकी पत्नी एवं बहू रात्रि में घर पर थे। रात्रि में भोजन उपरांत समय लगभग 11:00 बजे फरियादी ने घर के दरवाजा का ताला लगाकर बाहर आंगन मे तथा फरियादी की पत्नी एवं बहू ढालिये मे सो गये। प्रातः लगभग 5:30 बजे फरियादी का पुत्र विजय विवाह कार्यक्रम से घर लौटा और उसने देखा कि घर की पिछली दीवार में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक बड़ा छेद कर दिया गया है। 

      जब फरियादी ने घर का निरीक्षण किया, तो पाया कि घर के भीतर रखा हुआ एक कपड़े का झोला, जिसमें परिवार की महिलाओं के वस्त्रों के अतिरिक्त करीब 2 किलोग्राम वज़न के चांदी के आभूषण एवं ₹30,000/- (तीस हजार रुपये) नगद राशि रखी हुई थी, अज्ञात आरोपी द्वारा चुरा लिया गया है। घटना में कुल चुराया गया माल लगभग ₹2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रुपये) के अनुमानित मूल्य का था। उक्त घटना पर थाना उदयगढ़ में अपराध क्रमांक 148/2025, धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. के अंतर्गत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिसम्मत विवेचना प्रारंभ की गई।

      घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट  नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उदयगढ़ निरीक्षक ब्रजभूषण हीरवे के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। टीम को निर्देशित किया गया कि वे हर संभावित दृष्टिकोण से जांच कर आरोपियों की शीघ्र पहचान एवं गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, मौखिक सूचनाएं एवं गुप्तचर प्रणाली के माध्यम से सतत प्रयास किए गए। इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अखोली फाटक पर दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी के माल को विक्रय हेतु प्रयासरत हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम तत्काल ग्राम अखोली फाटक पहुंची, जहां दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी से नाम-पता पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हिन्दू पिता टीडिया वसुनिया, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम पनेरी, पटेल फलिया बताया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी मेहताब के साथ मिलकर ग्राम छारवी में उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

     आरोपियों द्वारा चुराया गया माल विक्रय के प्रयास में थे, कि पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी से चांदी के आभूषण  करीब 2 लाख 5 हजार रुपये मूल्य के बरामद किए गए। इस प्रकार, पुलिस द्वारा घटना के 24 घंटे के भीतर ही चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।प्रारंभिक विवेचना में यह भी ज्ञात हुआ कि हिन्दू पिता टीडिया वसुनिया के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी से संबंधित अपराध  थाना थांदला जिला झाबुआ, थाना जोबट, आंबुआ के अतिरिक्‍त थाना उदयगढ में 3 अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपी एक शातिर व आदतन अपराधी है, जो विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है।

     उक्त सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयगढ़ निरीक्षक  ब्रजभूषण हीरवे, उप निरीक्षक  शंकर रावत, सउनि  अजय भिंडे, प्रधान आरक्षक अमरसिंह, प्रधान आरक्षक गरवर, प्रआर आजाद, आरक्षक तूफान, आर प्रिन्‍स एवं आरक्षक सुरेश की उल्लेखनीय भूमिका रही।

    पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास ने उदयगढ़ पुलिस टीम के द्वारा की गई त्वरित, प्रभावी एवं सूक्ष्म विवेचना की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में घटित इस गंभीर चोरी की घटना को शीघ्र पते मे लाया जाकर चोरी का सामान बरामद किया गया है। घटना में फरार एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास सतत रूप से जारी हैं।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *