best news portal development company in india

पुलिस लाइन खरगोन मे रेंज के पुलिसकर्मी (वाहन चालको) के लिए आयोजित किया गया 15 दिवसीय बेसिक इन्डक्शन कोर्स।

SHARE:

 जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

   

पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन मे आयोजित कराया गया बेसिक इन्डक्शन कोर्स।

दिनांक 01.05.25 से 15.05.25 तक पुलिस लाइन खरगोन मे आयोजित किया गया बेसिक इन्डक्शन कोर्स।

प्रशिक्षण मे खरगोन रेंज से 18 पुलिसकर्मी वाहन चालक रहे उपस्थित,

टोयोटा, टाटा एवं महिंद्रा शोरूम की वर्क शॉप का किया विजिट 

        खरगोन। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस इकइयो में पदस्थ आरक्षको को उच्च पद पर पदनाम दिया जाकर कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु आदेशित किया गया था । प्राप्त पद अनुसार लगातार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम/कार्यशालाए एवं इन्डक्शन कोर्स आयोजित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है । 

        इसी क्रम मे पुलिस लाइन खरगोन मे दिनांक 01.05.25 को खरगोन रेंज से जिसमे जिला खरगोन, बड़वानी, खंडवा एवं बुरहानपुर के 18 पुलिसकर्मी वाहन चालको के लिए 15 दिवसीय इन्डक्शन कोर्स आयोजित किया गया है । 

        इस इन्डक्शन कोर्स मे पुलिसकर्मी वाहन चालको को वाहनों से जुड़े विभिन्न विषयों जिनमे एमपीएफआई सिस्टम, टर्बो सिस्टम, डिजल एवं पेट्रोल वाहनों मे अंतर, सेफ़्टी प्रीकॉशन, वाहनों मे कार्यरत कुलिंग सिस्टम, सटेरींग सिस्टम आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया । इस इन्डक्शन कोर्स मे एमटी प्रशिक्षणार्थियों को टोयोटा, टाटा एवं महिंद्रा शोरूम की वर्क शॉप का भी विजिट कराया गया एवं वहाँ मौजूद मकैनिकल स्टाफ के द्वारा भी उन्हे वाहनों से संबंधित बहूपयोगी जानकारी प्रदाय की गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 01.05.2025 को पुलिस लाइन खरगोन में प्रारंभ हुआ तथा दिनांक 15.05.2025 को इसका समापन हुआ ।

        इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीणा ने पुलिस लाइन खरगोन जाकर सभी प्रशिक्षणार्थियों से मिलकर इस कोर्स मे सिखाए गए विषयों पर चर्चा की व उनसे कोर्स का फीडबैक भी प्राप्त कर इस कोर्स का समापन किया गया । 

        इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे पुलिस लाइन खरगोन से रक्षित निरीक्षक सौरभ कुशवाह, सूबेदार दीपेन्द्र स्वर्णकार, एमटी खरगोन से उनि यादवराव सातनकर, एमटी बड़वानी से उनि केरमसिंह डावर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *