best news portal development company in india

टांडा पुलिस की कार्रवाई: राजगढ़-कुक्षी मार्ग पर लूटपाट की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार; हथियार जब्त

SHARE:


कुक्षी  इकबाल खत्री 

टांडा पुलिस ने लूटपाट करने की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी विगत दिनों टांडा में हुई चोरी की विभिन्न वारदातों में भी शामिल थे। इनमें से एक बदमाश चोरी की घटना के परिवार का पड़ोसी निकला। गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस ने कुक्षी कोर्ट में पेश किया हैं।

थाना प्रभारी जीएस भयडिया ने बताया कि मुखबीर से सुचना मिली थी कि राजगढ़-कुक्षी रोड पर भैरव मंदिर के सामने छोटी नदी ग्राम गातला में पांच बदमाश धारदार हथियार के साथ बैठे है। वे आने जाने वाले वाहनों पर पत्थर चलाकर लूट की योजना बना रहे थे।

इसके बाद थाना प्रभारी ने टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर लूट की योजना बना रहे आरोपी राहुल पिता ईडलिया बघेल, सन्तोष उर्फ नाना पिता दशरथ प्रजापत, बैगम सिंह पिता कुंवर सिंह अजनारे, रोहित पिता ईडलिया बघेल और रूपसिंह उर्फ लेबड़ा पिता मदन चौहान को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों ने पूछताछ में 24 जुलाई की रात को कुम्हार मोहल्ला टांडा में निखिल पिता गोपाल सोलंकी के सुने मकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी सन्तोष उर्फ नाना पिता दशरथ प्रजापत फरियादी निखिल सोलंकी का पड़ोसी है।

आरोपियों के कब्जे से दो धारदार फालिया, एक चाकू, एक बांस की कामठी और तीर तथा और पत्थर चलाने का गोफन जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) 2023 की धारा 310(4),310(5) और आयुध अधिनियम, 1959 की धारा 25 (1B) के तहत प्रकरण दर्ज किया।

उपरोक्त कार्रवाई में टीआई जीएस भयडिया, उनि रमेशचन्द्र नायक, सउनि रामसिह हटिला, शराफत कुरैशी, प्रआर. मनोज कुमार बर्डे, प्रआर गंगाराम बामनिया, रामसिह सस्तिया, आरक्षक मनीष, राहुल भदौरिया, राहुल चौहान, सुनिल पंवार, राजकुमार गुर्जर, नीरज कुमार जाट शामिल रहे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *