best news portal development company in india

शिक्षक संवर्ग के उच्च पद प्रभार में आरक्षण रोस्टर एवं वरिष्ठता का नही किया पालन

SHARE:

 

आकास एवं अजाक्स संगठन ने किया विरोध,काउंसलिंग निरस्त कर संशोधित आदेश जारी करने की मांग की

बिलाल खत्री

अलीराजपुर मध्यप्रदेश में लंबे समय से कर्मचारी – अधिकारियों का प्रोमोशन नहीं हो रहा है।ऐसे में कर्मचारियों को उच्च पद प्रभार दिया जा रहा है।अलीराजपुर जिले में सहायक आयुक्त द्वारा सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक एवं उच्च श्रेणी शिक्षक से प्रधानाध्यपक तथा शिक्षक संवर्ग की उच्च पद प्रभार के आदेश जारी किए गए हैं।जिसमें आरक्षण रोस्टर,विषय वर्ग तथा वरिष्ठता का पालन नहीं किया गया है।जिसका आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) एवं अजाक्स संगठन ने विरोध दर्ज  करवाया है। काउंसलिंग को निरस्त करने तथा विसंगति दूर कर संशोधित आदेश जारी करने की मांग सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से की गई है। ज्ञापन के दौरान आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर, अजाक्स जिला अध्यक्ष रतनसिंह रावत, सक्रिय सदस्य छितुसिंह बामनिया,रघुवंतसिंह कनेश, भगवानसिंह रावत,नानसिंग चौहान,रघुनाथ ठकराव, थानसिंह कलेश,भगला खरत आदि उपस्थित थे उपस्थित थे।

पिछले साल से शिक्षक संवर्ग को महंगाई भत्ते की एरियर राशि का नहीं हुआ है भुगतान आकास जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर

अलीराजपुर मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों को महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से 43 प्रतिशत किया गया था।जिसका एरियर राशि को तीन समान किस्तों में क्रमशः अक्टूम्बर 2023, नवम्बर 2023 एवं दिसम्बर 2023 को  किया जाना था।जिसका कई संकुलों एवं विकासखण्डों में भुगतान लंबित है।मंहगाई भत्ता 43 प्रतिशत से 46 प्रतिशत किया गया है जिसका भी तीन समान किस्तों में जुलाई 2024, अगस्त 2024 एवं सितम्बर 2024 में किया जाना है। जिसका भी भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है।आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने कहा है कि लम्बे समय से शिक्षक संवर्ग के महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान नही किया गया है।ये विभाग को घोर लापरवाही को दर्शाता है।आकास संगठन ने सहायक आयुक्त की ज्ञापन सौंप कर तत्काल एरियर राशि का भुगतान करने की मांग की गई है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *