best news portal development company in india

महाअभियान 2.0 के अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली

SHARE:

बिलाल खत्री

अलीराजपुर   चीफ सेक्रेटरी श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर वीसी के माध्यम से सम्मिलित हुए। वीसी में मुख्य सचिव श्रीमती राणा द्वारा जिले वार  18 जुलाई से 31 अगस्त तक चल रहे राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया की जिले द्वारा नामांतरण, नक्शा बटांकन, भू अभिलेख दुरुस्ती के 95 प्रतिशत से अधिक प्रकरण निस्तारित कर दिए गए है। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया की इसी प्रकार की तेजी से नक्शा तरमीम, ई-केवाईसी के प्रकरणों को तय समय में पूर्ण किया जाए। मुख्य सचिव द्वारा नेशनल हाईवे पर गौवंश के एवं होने वाले एक्सीडेंट से बचाव के लिए सभी जिलों को प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही मूंग उड़द में येलो मोजैक कीट के कारण होने वाली क्षति के संबंध में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया की जिले में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर क्षति की गणना की जा रही है और साथ ही वैज्ञानिक उपाय की एडवाइजरी भी किसानों के लिए जारी की जा रही है।इस बैठक में अपर कलेक्टर एवं  जिला पंचायत सीईओ  अभिषेक चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी  वीरेंद्र सिंह बघेल , एस आर यादव,  सी जी गोस्वामी,संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर, डिप्टी कलेक्टर  जी पी अग्रवाल समेत राजस्व विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

           प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए  – जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ  बेडेकर

अलीराजपुर  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा दिनांक 07 अगस्त 2024 को मध्य प्रदेश त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई।  जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने  निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक पार्टियों तथा व्यक्तियों द्वारा जुलूस, जनसम्पर्क, आम सभाएं इत्यादि गतिविधियां , बाहरी व्यक्तियों के आगमन के परिप्रेक्ष्य में  प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए कि कोई भी व्यक्ति, अभ्यर्थी तथा राजनीतिक दल, सक्षम अधिकारी, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी की 48 घंटे पूर्व अनुमति तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिए बिना कोई जुलूस नहीं निकालेगा। कोई भी व्यक्ति, अभ्यर्थी तथा राजनैतिक दल, सक्षम अधिकारी संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी के 48 घंटे पूर्व अनुमति तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिए बिना किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ना तो किसी आम सभा का आयोजन करेगा और ना ही टेंट, शामियाना इत्यादि लगाएगा।  किसी भी प्रकार से इन आदेशों के उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

                         शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किए

अलीराजपुर  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा दिनांक 07-08-2024 के अनुसार जिला पंचायत अलीराजपुर के वार्ड क्रमांक 09 में उप निर्वाचन सम्पन्न होना है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा आर्म्स एक्ट 1959 की धारा-17 (ख) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दिनांक 07.08.2024 से लेकर लेकर मतगणना दिनांक 18.09.2024 तक की अवधि के लिए अलीराजपुर जिले के जिला पंचायत अलीराजपुर के वार्ड क्रमांक 09 के शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाकर इन शास्त्रों को संबंधित थानों मे जमा कराए जाने के लिए आदे

                                        जिला स्तरीय समिति का गठन

अलीराजपुर  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पंचायत अलीराजपुर के वार्ड क्रमांक 09 में उप निर्वाचन संपन्न कराने के लिए अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना कक्ष का निर्धारण करने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में किया गया है। इसमें पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर एवं संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सदस्य के रूप में रहेंगे।

 

                           24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 37.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 37.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -59.0 , जोबट में -42.0 ,उदयगढ़ में -90.1, च. शे. आ. नगर में -24.0, कट्ठीवाड़ा – 4.0, सोण्डवा में -8.0 कुल 227.1 मिलीमीटर वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 21 अगस्त तक 715.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -815.0, जोबट -738.8, उदयगढ़ -742.4, च. शे. आ. नगर -636.3, कट्ठीवाड़ा -994.0 , सोण्डवा -365.0 कुल 4291.5 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 621.6 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।

                   नाम निर्देशन के प्रथम दिवस 01 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए

अलीराजपुर  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा 07 अगस्त 2024 को त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 की घोषणा की गई । इसके अंतर्गत 21 अगस्त 2024 से 28 अगस्त 2024 तक नाम निर्देशन पत्र जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। नाम निर्देशन के प्रथम दिवस 01 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई