best news portal development company in india

जिले में संचालित उचित मूल्य दुकानों की अधिकारियों द्वारा की जा रही है जांच

SHARE:

 

इक़बाल खत्री

खरगोन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में संचालित कुल 663 उचित मूल्य दुकानों की जांच जिला अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी के माध्यम से करायी जा रही है। इस दौरान दुकानों में आवश्यक दुकान बोर्ड, स्टॉक भाव सूची, निगरानी समिति बोर्ड, खाद्यान्न नमूने, नापतौल से सत्यापित तौल कांटा, राशन आपके ग्राम योजना के क्रियान्वयन का फिडबैक, खाद्यान्न गुणवत्ता, दुकान साफ-सफाई, उपभोक्ताओं को खाद्यान्न प्राप्ति, दुकान में खाद्यान्न स्टॉक उपलब्धता की स्थिति आदि व्यवस्थाओं की विस्तृत जांच की जा रही है।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भास्कर गाचले खरगोन द्वारा उचित मूल्य दुकान मोहना एवं बहादरपुरा की जांच की गयी। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस जमरे द्वारा खरगोन नगर की तुलसी म.भंडार क्र. 1, 2 एवं कालिन्दी म. भंडार 6, 7, 8 एवं तहसील गोगावां की गोपालपुरा उचित मूल्य दुकानों की जांच की गई। जांच में दुकानों से उपभोक्ताओं को निःशुल्क गेहूँ एवं चावल प्राप्त होना तथा खाद्यान्न अच्छी गुणवत्ता एवं दुकान नियमित खुलना, खाद्यान्न की उपलब्धता पायी गई। जांच में गेहूं की रोटी व चावल का स्वाद अच्छा बताया गया और पचने आदि की कोई समस्या नहीं होने के संबंध उपभोक्ताओं द्वारा फिडबैक दिया गया। उचित मूल्य दुकानों की नियमित रूप से जांच निरंतर जारी रहेगी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *