best news portal development company in india

टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन…

SHARE:

 मुंबई / जाने-माने उधोगपति और टाटा सन्स के मानद चेयरमैन रतन टाटा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है वो 86 वर्ष के थे 7 अक्टूबर को उनको अस्पताल में एडमिट किया गया था वो ICU में थे इसी बीच उन्होंने कहा था में ठीक हूँ और अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए आया हूँ रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गाँधी, उधोगपति मुकेश अम्बानी, गौतम अडानी सहित फ़िल्म-स्टारों ने शौक व्यक्त किया है।

28 सितंबर 1937 को जन्मे रतन टाटा 22 साल तक टाटा सन्स ग्रुप के चेयरमैन रहे है वो टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी टाटा के परपोते थे रतन टाटा आजीवन अविवाहित रहे थे उनके पिता नवल टाटा ने 2 शादियां की थी दूसरी पत्नी से उन्हें एक बेटा नोएल टाटा थे जो रतन टाटा के सौतेली माँ के बेटे थे नोएल टाटा के 3 बच्चे है नेविल टाटा, माया टाटा और लीह टाटा, 3800 करोड़ रुपए के नेटवर्थ के मालिक रतन टाटा के उत्तराधिकारी नोएल टाटा के तीनों बच्चे बन सकते है।

रतन टाटा अपनी कार में मुंबई की सड़कों पर लोगो के हालात जानने के लिए निकला करते थे एक बार एक परिवार को दो पहिया वाहन पर जाते हुए देखा तो उनके मन मे बहुत पीड़ा हुई और उन्होंने तय किया की वो एक ऐसी कार लॉन्च करेंगे जो मध्यवर्गीय परिवार के लिए आसानी से उपलब्ध हो तो उनकी कम्पनी ने टाटा नैनो कार बनाई जिसकी कीमत सिर्फ 1 लाख रुपए थी जो हर मध्यमवर्गीय परिवार आसानी से खरीद सकता था और उनकी जेब पर कुछ बोझ भी नही पड़े और अपने परिवार के साथ आसानी से कार में सफर कर सके लेकिन टाटा नैनो कार आम लोगो मे ज़्यादा सक्सेस नही हो पाई।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *