best news portal development company in india

अवैध शराब के विरूद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही जोबट पुलिस के द्वारा 02 वाहन एवं लाखों की अवैध शराब जप्त की

SHARE:

जोबट से शाहरुख खत्री

         जोबट  जिला पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास ने बताया कि विगत दिनों पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर  अनुराग के द्वारा जिला अलीराजपुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिले मे आगामी त्‍यौहारों एवं महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये सुदृढ कानून-व्‍यवस्‍था बनाये रखनें के निर्देश दिये गये थे। उक्‍त निर्देशों के पालन मे अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब व्यवसाय/परिवहन करने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 25 अक्‍टूबर 2024 की दरम्यानी रात्रि में पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्यास को मुखबीर के माध्यम से थाना जोबट क्षेत्रान्‍तर्गत बाग रोड जिला धार तरफ से अवैध शराब परिवहन किये जानें की सूचना मिली, जिस पर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन मे त्‍वरित कार्यवाही करते हुये अवैध शराब परिवहन करनें वाले वाहन की घेराबन्‍दी हेतु थाना जोबट की पृथक-पृथक 2, टीमें बनाई गई। उक्त दोनों टीमों के द्वारा की जा रही कार्यवाही के पर्यवेक्षण हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट  नीरज नामदेव को लगाया गया।  

पुलिस की दोनों टीमें संयुक्तरूप से पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के सतत निर्देशन मे अवैध शराब परिवहन की घेराबंदी की कार्यवाही कर रही थी, जिसके परिणामस्‍वरूप पुलिस टीम को बाग रोड रेलवे पूल पर बाग रोड जिला धार तरफ से ट्रक क्रं, एमपी 15 एचए 3365 आते दिखा, वाहन को पुलिस टीम के द्वारा रोककर वाहन चालक से पूछताछ करनें के दौरान भागनें का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर पकडा गया पश्‍चात पुलिस टीम के द्वारा ट्रक की तिरपाल हटाकर तलाश लेने पर ट्रक मे बडी मात्रा में अवैध शराब की पैटीयॉं परिवहन कर ले जाई जा रही थी, जिसके संबंध में पुलिस टीम के द्वारा वाहन चालक गजेन्‍द्र देवडा पिता शम्‍भुलाल देवडा, निवासी सेजवानी घाटा बिल्‍लोद जिला धार को उक्‍त शराब के परमीट के बारे में पूछताछ करते उसके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल से गिरफतार कर, वाहन को कब्जे मे लेकर वाहन मे रखी माउण्‍ट कंपनी बीयर की कुल 1230 पेटीयॉं, जिसकी मात्रा 14760 लीटर कीमती 38,37,600/-रूपये एवं ट्रक कीमती 20, लाख रू, का जप्त कर अपराध क्रमांक 469/2024, धारा 34(2),46 आब. एक्ट का दर्ज कर जांच में लिया गया। 

इसी प्रकार एक अन्‍य टीम भी पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के सतत निर्देशन मे अवैध शराब परिवहन की घेराबंदी की कार्यवाही कर रही थी, जिसके द्वारा भी ग्राम कनवाडा बाग रोड जिला धार तरफ से कंटेनर क्रं, एमपी 09 जीएच 7550 आते दिखा, वाहन को पुलिस टीम के द्वारा रोककर वाहन चालक से पूछताछ करनें के दौरान भागनें का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर पकडा गया पश्‍चात पुलिस टीम के द्वारा कंटेनर वाहन के पीछले गेट खुलवाकर तलाश ली गई, जिसमें बडी मात्रा में अवैध शराब की पैटीयॉं रखी होना पाई, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा वाहन चालक सुनिल पिता अमरसिंह सोलंकी, निवासी राजेन्‍द्र नगर बिजलपुर जिला इंदौर को घटनास्थल से गिरफतार कर, वाहन को कब्जे मे लेकर वाहन मे रखी बीयर की कुल 1230 पेटीयॉं, जिसकी मात्रा 14760 लीटर कीमती 38,37,600/-रूपये एवं कंटेनर वाहन कीमती 25 लाख रू, का जप्त कर अपराध क्रमांक 470/2024, धारा 34(2),46 आब. एक्ट का दर्ज कर जांच में लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्यास ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अबतक की सबसे बडी कार्यवाही करते हुये थाना जोबट क्षेत्रान्‍तर्गत अवैध शराब परिवहन करते 2, आरोपियों को गिरफतार कर 2, वाहनों से 2460 पेटीयों में कुल 29520 लीटर अवैध शराब, कीमती 76,75,200रू, एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त 2,वाहन कुल कीमती 45 लाख रूपये के जप्त करनें मे सफलता मिली है। अवैध शराब परिवहन के संबंध् में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। उक्त अवैध शराब धरपकड की कार्यवाही में थाना प्रभारी जोबट उप निरीक्षक मोहन डावर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट का संयुक्तरूप से सराहनीय योगदान रहा है। 

साथही पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्‍यास ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विगत 2, वर्षों की तुलना मे वर्ष 2024 में अलीराजपुर के द्वारा प्रभावी एवं बडेस्‍तर पर कार्यवाही की गई है, जिसका तुलनात्‍मक विश्‍लेषण इस प्रकार है-

वर्ष 2022 प्रक, 1849 लीटर 36727 जप्‍त शराब कीमती 11393051रूपये जप्‍त वाहन 38 जप्‍त वाहन कीमती 1,79,92,000रूपये

वर्ष 2023 प्रक, 1976 लीटर 63410 जप्‍त शराब कीमती 1,47,24,504रूपये जप्‍त वाहन 27 जप्‍त वाहन कीमती 1,20,35,000रूपये

वर्ष 2024 प्रक, 1534 लीटर 1,22,174 जप्‍त शराब कीमती 3,74,41,829रूपये जप्‍त वाहन 35 जप्‍त वाहन कीमती 3,33,50,000रूपये

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *